रिक्त कोटे की दुकानों का आबंटन,केवल पुराने व क्रियाशील स्वयं सहायता समूहों का होगा चयन

गोण्डा।जनपद में रिक्त कोटे की दुकानों का आवंटन इस माह के अन्त तक प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाय। कोटे की दुकानों के आवंटन में केवल उन्हीं स्वयं सहायता समूहों का चयन किया जाये जो पुराने तथा पूर्णरूप से क्रियाशील हों और सम्बन्धित समूह का सही व सुचारू संचालन प्रमाणित होता हो। इसके अतिरिक्त अभियान चलाकर अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों का सत्यापन के निर्देश जिलाधिकारी नितिन बंसल ने समीक्षा बैठक में सभी उपजिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों तथा पूर्ति विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी खाद्यान्न की दुकानों के आवंटन में स्वयं सहायता समूहों को प्राथमिकता देने के निर्देशों के क्रम में किसी भी दशा में नए स्वयं सहायता समूहों के चयन हेतु प्रस्ताव नहीं किया जाएगा। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि स्वयं सहायता समूहों के चयन में पूरी पारदर्शिता बरती जाए तथा केवल पूर्ण रूप से सक्रिय, पुराने तथा पहले से अच्छा कार्य कर रहे स्वयं सहायता समूहों को चयनित किया जायेगा। डीएसओ वी0के0 महान ने बताया कि वर्तमान में जनपद में 35 कोटे की दुकानें आवंटन हेतु रिक्त हैं जिनमें तहसील सदर में 17, करनैलगंज में 11, मनकापुर में 03 तथा तहसील तरबगंज में 03 दुकानें रिक्त हैं। 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक अभियान चलाकर अन्त्योदय कार्ड धारकों का सत्यापन हर हाल में कर लिए जाय। जिलापूर्ति अधिकारी वी0के0 महान ने बताया कि वर्तमान में जनपद में 65 हजार अन्त्योदय कार्ड धारक हैं जिनका सत्यापन किया जाना है।प्राक्सी करने वाले कोटेदारों को चिन्हित किया जाय तथा बिना पर्याप्त व ठोस कारण के किसी भी कोटे की दुकान का निलम्बन अथवा निरस्तीकरण नहीं किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार आगामी अक्टूबर माह से अन्त्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 01 किलो चीनी का वितरण किया जाएगा।