पीएम केयर्स फंड के मुद्दे पर कांग्रेस और केंद्र के बीच आरोप-प्रत्यारोप, अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर कसा तंज

 लोकसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान पीएम केयर्स फंड में दान को लेकर कांग्रेस और केंद्र सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिला। कांग्रेस ने जहां दावा किया कि एलआइसी के पैसे से लोगों को फायदा पहुंचाने के बजाय इस फंड में वह पैसा दिया गया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए राजीव गांधी फाउंडेशन पर चीन से चंदा स्वीकार करने का आरोप लगाया।

लोकसभा में कांग्रेस के रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि कोरोना काल के दौरान लागू लॉकडाउन के समय गरीब और प्रवासी मजदूर परेशान थे। उन्हें (गरीबों को) जो फायदा मिलना चाहिए था, वह नहीं दिया गया। एलआइसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) ने पीएम केयर्स फंड में पैसा डाल दिया। इसका क्या कारण है? क्या सरकार कोई विशेष बीमा योजना गरीबों के लिए लाएगी।

लोकसभा में इस सत्र के लिए कांग्रेस के नेता बनाये गए बिट्टू ने अनुराग ठाकुर से कहा कि आप इसका राजनीतिक उत्तर न देकर मंत्री के नाते उत्तर दें। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आप राजनीतिक प्रश्न पूछेंगे तब राजनीतिक उत्तर ही मिलेगा। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों को वापस लौटते हुए परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने प्रवासी मजदूरों सहित लोगों की परेशानियां कम करने की दिशा में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी।

ठाकुर ने कहा कि पीएम केयर्स फंड में लोगों ने खुले दिल से सहयोग किया। कुछ लोगों ने पेंशन की पूरी राशि दी तो कुछ लोगों ने मनरेगा से मिलने वाला मानदेय दे दिया। सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के साथ सरकारी कर्मचारियों ने भी आर्थिक योगदान दिया। इस धन का इस्तेमाल कोरोना संबंधी राहत और रोकथाम के कार्यो में किया गया।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि लेकिन एक परिवार ऐसा है जिसने राजीव गांधी फाउंडेशन बनाया और वर्षों तक उसे भरने का काम किया। राजीव गांधी फाउंडेशन को लेकर इन लोगों ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष को प्राथमिकता नहीं दी।

उन्होंने कहा कि इस पार्टी (कांग्रेस) को यह चुभता है क्योंकि अब यह बंद हो गया है। ठाकुर जब यह बात कह रहे थे उस समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी सदन में मौजूद थे। ठाकुर ने आगे कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन के तहत बहुत से खाते चल रहे थे। इन खातों में सार्वजनिक क्षेत्र का कंपनियों से चंदा लिया जा रहा था। उल्लेखनीय है राजीव गांधी फाउंडेशन की अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं और राहुल और प्रियंका इसके सदस्य हैं।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ