कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच होगी। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों के साथ शुक्रवार देर रात तक मीटिंग की। करीब 7 घंटे तक चली मीटिंग के बाद पहलवानों ने धरना खत्म करने का फैसला किया है। पहलवान 18 जनवरी से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे।
अनुराग ठाकुर ने बताया कि खिलाड़ियों ने कुश्ती संघ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक ओवरसाइट कमेटी का गठन किया जाएगा, जो 4 हफ्तों के अंदर के जांच पूरी करेगी। जांच पूरी होने तक एक कमेटी WFI का काम संभालेगी। तब तक बृजभूषण सिंह अपने आप को फेडरेशन के काम से अलग रखेंगे और जांच में सहयोग करेंगे।
पहलवान बजरंग पूनिया ने बताया कि खेल मंत्री ने हमारी मांगों को सुना और उचित जांच का आश्वासन दिया। हमें उम्मीद है कि निष्पक्ष जांच होगी, इसलिए हम विरोध वापस ले रहे हैं। वहीं, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने भी बृजभूषण पर लगे आरोपों की जांच लिए 7 सदस्यीय कमेटी बनाई है। इसमें बॉक्सर मैरी कॉम और रेसलर योगेश्वर दत्त शामिल हैं।
उधर, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने राहुल गांधी की तुलना आदि शंकराचार्य से की है। अब्दुल्ला ने कहा- आज तक किसी ने ऐसी यात्रा नहीं की है। सिर्फ शंकराचार्य जी कन्याकुमारी से कश्मीर पहुंचे। राहुल दूसरे ऐसे शख्स हैं, जो मुल्क को जोड़ने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक आए।
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने उनकी शुक्रवार को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी। बृजभूषण के बेटे प्रतीक ने मीडिया से कहा- बृजभूषण रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) की 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली सालाना बैठक के बाद मीडिया से बात करेंगे। बृजभूषण शरण ने खेल मंत्रालय को अपना जवाब भेज दिया है।
रेसलर्स ने कुश्ती महासंघ भंग नहीं किए जाने पर शुक्रवार को अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज कराने की बात कही थी। इस पर कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट ने कहा- पीड़ितों के नाम का खुलासा होने से वे और उनके परिवार खतरे में पड़ जाएंगे। इसीलिए अभी तक FIR दर्ज नहीं कराई गई है।
इंडियन ओलिंपिक संघ (IOA) को लिखे लेटर में पहलवानों ने आरोप लगाया- जब टोक्यो ओलिंपिक में विनेश फोगाट मेडल से चूक गई थीं, तब बृजभूषण शरण सिंह ने उन्हें मानसिक तौर पर इतना परेशान किया कि विनेश ने सुसाइड का मन बना लिया था। बृजभूषण ने शुक्रवार को इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं मुंह खोल दूंगा तो सुनामी आ जाएगी। मेरे समर्थन में भी कई खिलाड़ी हैं।’