झारखंड चुनाव में वोटिंग के टूटे सारे रिकॉर्ड

झारखंड में पहले चरण की वोटिंग में 43 विधानसभा सीटों शांतिपूर्ण तरीके से वोट डाले गए। साल 2019 की तुलना 2024 के विधानसभा चुनाव में कई विधानसभा क्षेत्रों में रिकॉर्ड वोट हुए।

मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के बाद राजनीतिक विश्लेषक अपने-अपने तरीके से एनडीए और इंडिया गठबंधन के सत्ता में काबिज होने का अनुमान लगाया हैं। हालांकि यह तय है कि इस चरण में 43 सीटों में जिस गठबंधन को अधिक सीटें मिलेंगी, उसी गठबंधन को सत्ता की कुर्सी हाथ लगेगी। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक साल 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान इन सीटों पर करीब 64 प्रतिशत वोटिंग हुई, लेकिन इस बार प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार ही 65 प्रतिशत से अधिक मतदान का अनुमान लगाया है।

ग्रामीण इलाकों में अधिक मतदान झारखंड विधानसभा चुनाव में देखा गया है कि इस बार शहरी के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में अधिक वोटिंग हुई है। इसमें खरसावां ,घाटशिला बहरागोड़ा, समेत कोल्हान, उत्तरी छोटानागपुर, दक्षिणी छोटानागपुर और पलामू प्रमंडल के कई विधानसभा क्षेत्रों में वोटरों में खास उत्साह देखा गया। झारखंड के चीफ इलेक्शन कमीशन के. रवि कुमार ने बताया कि शाम 5 बजे मतदान का समय समाप्त होने के बाद जो प्रारंभिक रिपोर्ट मिली है, उसके अनुसार करीब 65 प्रतिशत मतदाताओं की ओर से अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। हालांकि अंतिम रिपोर्ट मिलने पर मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी की संभावना है।

बीजेपी के 36 और जेएमएम के 23 उम्मीदवार विधानसभा के पहले चरण में सबसे अधिक 36 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। वहीं बीजेपी की सहयोगी आजसू पार्टी चार, जेडीयू दो और लोजपा-आर एक उम्मीदवार ने दमखम दिखाया। वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन में जेएमएम 23, कांग्रेस 17 और पांच सीट पर आरजेडी उम्मीदवार मैदान में हैं।

Leave a Comment