तीनों खिलाड़ियों ने एशिया की टीम के विरूद्ध ही बनाया है ये स्कोर, पढ़े

भारतीय क्रिकेट में जब-जब सबसे पास कप्तानों का नाम आता है, तब-तब कुछ नाम ऐसे हैं, जिनका जिक्र हमेशा किया जाता है व किया जाता रहेगा. भारतीय क्रिकेट को सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचाने में तीन कप्तानों का सबसे अहम सहयोग माना जाता है. जिसमें पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी व वर्तमान में टीम के कैप्टन विराट कोहली शामिल हैं. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने अपने-अपने समय में टीम को कई बड़ी सफलताएं दिलाई हैं. इन तीनों खिलाड़ियों में एक ऐसी समानता है जो बहुत ज्यादा दंग करने वाली व रोचक है. दरअसल, गांगुली, धोनी व विराट कोहली तीनों ही खिलाड़ियों का वनडे क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 183 ही है.
गांगुली, धोनी व विराट कोहली ने अपने करियर में 183 रन से ज्यादा नहीं बनाए हैं. तीनों ही खिलाड़ियों का बेस्ट स्कोर 183 ही है. इसके अतिरिक्त रोचक जानकारी ये है कि ये स्कोर तीनों ही खिलाड़ियों ने एशिया की टीमों के विरूद्ध ही बनाया है. गांगुली व धोनी ने श्रीलंका के विरूद्ध 183 रन बनाए थे, जबकि विराट कोहली ने पाक के विरूद्ध 183 रन की पारी खेली थी. हालांकि धोनी व विराट के पास तो अभी मौका है, क्योंकि दोनों ही अभी वनडे टीम का भाग हैं. इसमें से भी धोनी के पास चांस कम हैं, क्योंकि वो अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं.
खास बात ये है कि गांगुली, धोनी व विराट तीनों ने ही जब 183 रन की पारी खेली तो उसके बाद उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी गई. पहले सौरव गांगुली को वर्ष 2000 में कप्तानी मिली जब सचिन ने इस पोजिशन से त्याग पत्र दिया. उसके बाद वर्ष 2007 में धोनी को टीम का कैप्टन बनाया गया व इसके बाद वर्ष 2013 में धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद विराट टीम इंडिया के कैप्टन बने.
सबसे पहले सौरव गांगुली का जिक्र आता है. दादा ने वर्ष 1999 के वर्ल्डकप में श्रीलंका के विरूद्ध 183 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. जिसमें 17 चौके व 7 छक्के शामिल थे. दादा की ये पारी उस वक्त बहुत अहम थी, क्योंकि ये वो टाइम था जब श्रीलंकाई टीम का बॉलिंग अटैक खतरनाक माना जाता था. इस पारी के बाद गांगुली को वर्ष 2000 में टीम की कप्तानी मिल गई थी.
इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की बारी आती है. धोनी तो भारतीय क्रिकेट के सबसे पास कैप्टन हैं, जिन्होंने आईसीसी के हर बड़े टूर्नामेंट में हिंदुस्तान को चैंपियन बनाया है. धोनी को वर्ष 2007 में टीम की कप्तानी मिली थी. इससे पहले उन्होंने 2005 में श्रीलंका के विरूद्ध 183 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. इस पारी में धोनी ने 15 चौके व 10 छक्के लगाए थे. इस पारी की बदौलत ही धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय टीम में ऐसी स्थान बनाई कि फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस पारी से पहले धोनी पाक के विरूद्ध 148 रन की तूफानी पारी खेल चुके थे.
इसके दो वर्ष बाद यानी वर्ष 2007 में वर्ल्डकप T20 के लिए धोनी को टीम का कैप्टन बनाया गया व उन्होंने इतिहास रच दिया. इसी वर्ष धोनी को उनकी परफॉर्मेंस के देखते हुए वनडे की कप्तानी मिली व फिर एक वर्ष जब अनिल कुंबले इंजर्ड हो गए तो टेस्ट टीम की कमान उनके पास आ गई.
वहीं, विराट कोहली ने वर्ष 2012 में एशिया कप में पाक के विरूद्ध 183 रन जड़े थे. इस मैच में हिंदुस्तान को जीतने के लिए 329 रन बनाने थे, जिसमें विराट कोहली ने 183 रन टीम को शानदार जीत दिलाई थी. इस पारी में विराट ने 22 चौके व 2 छक्के लगाए थे. इसी जादुई आंकड़े के एक वर्ष बाद विराट कोहली को टीम इंडिया क वनडे कप्तानी मिली जब एमएस धोनी ने कप्तानी से अलविदा कहा.

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें  नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें 

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं  हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en