जिला कारागार गोरखपुर में विश्व शतरंज महासंघ एवं इंडियन ऑयल द्वारा ऑल इंडिया प्रतियोगिता मैच का आयोजन हुआ

गोरखपुर- 25 सितंबर को जिला कारागार गोरखपुर में विश्व शतरंज महासंघ एवं इंडियन आयल द्वारा परिवर्तन प्रिजन टू प्राइड ऑल इंडिया प्रतियोगिता के तहत ट्रायल मैच का आयोजन हुआ इंडियन आयल द्वारा सर्वप्रथम जेल में निरुद्ध बंदियो को ऑनलाइन शतरंज ट्रेनिंग दी गई और उनमें प्रतियोगिता में शामिल होने लायक कौशल विकास किया गया इन प्रतियोगिताओं के आयोजन का उद्देश्य खेल भावना का विकास सामुदायिक भावना विकसित करना तथा आपसी भाईचारा विकसित करना है इससे विभिन्न संस्कृतियों के बंदी एक दूसरे के संपर्क में आकर अपना व्यक्तित्व विकास कर रहे हैं जिला कारागार गोरखपुर से आज कुल चार बंदियो ने भाग लिया अभ्यास मैच के प्रथम चक्र में जिला कारागार गोरखपुर की टीम ने डिब्रूगढ़ एवं लखनऊ की टीम को 4- शून्य से हराया लखनऊ से खेलते हुए गोरखपुर टीम के प्रथम बोर्ड पर सफेद मोहरे से खेलते हुए मनोज चौरसिया दूसरे बोर्ड पर काले मोहरे से खेलते हुए प्रवीण राजभर एवं तीसरे बोर्ड पर सफेद मोहरे से खेलते हुए तस्लीम अजीज एवं चौथे बोर्ड पर काले मोहरे से खेलते हुए राजू निषाद ने अपने-अपने मैच जीत लिए 26 सितंबर मंगलवार को फाइनल मैच होंगे फाइनल मैचो के रिजल्ट के आधार पर इंटरकॉन्टिनेंटल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा इस अबसर पर इंडियन ऑयल की तरफ से प्रशिक्षक श्री शशि प्रकाश प्रशिक्षक अमितेश आनंद मुख्य निर्णायक जितेंद्र सिंह एवं जेल अधीक्षक श्री दिलीप कुमार पांडे जेलर श्री अरुण कुमार कुशवाहा उपकार पाल श्रीमती अमिताभ श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति में प्रतियोगिता संपन्न हुई