आलिया के भाइयों ने दी रणबीर से शादी के वक्त सीख, आइये जानें

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी करवाने वाले पंडितजी ने कार्यक्रम से जुड़ी कुछ खास बातें बताई हैं। उन्होंने बताया करीना कपूर और करिश्मा ने कौन सी रस्में निभाईं। साथ ही यह भी बताया की अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने रणबीर कपूर की भाभी वाली रस्म निभाई थी। इन सबके साथ पंडित राजेश शर्मा ने एक मजेदार खुलासा भी किया। उन्होंने बताया कि रणबीर की इच्छी थी कि पंडित जी उन्हें विधि समझाते जाएं और हर रिवाज का मतलब बताते चलें। उनके पिता ऋषि कपूर का नाम लेकर पूजा और शादी का कार्यक्रम शुरू हुआ था।

रणबीर कपूर की शादी पंजाबी रीति-रिवाज से हुई थी। हमारे सहयोगी हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में पंडित राकेश शर्मा ने बताया, ऋषि जी का आशीर्वाद लेते हुए सारे फंक्शन किए थे उन्होंने। यह ट्रडिशनल पंजाबी शादी थी। कपूर फैमिली में जो भी रिवाज किए जाते हैं सारे किए गए। इस बात का ध्यान रखा गया कि शादी वैसे ही हो जैसे अब तक शादियां होती रही हैं।
पंडितजी ने बताया कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 7 वचन लिए थे। जिसमें एक-दूसरे का सबसे अच्छा दोस्त होने से लेकर स्वस्थ बच्चे पैदा करने तक शामिल थे। परंपराओं के बारे में राकेश शर्मा ने बताया, सहरा बांधने की रस्म 3 बजे हुई ती फिर चारों बहनों (नताशा, रिद्धिमा, करीना और करिश्मा) ने टीका किया था। अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा रणबीर की भाभी की भूमिका में थीं। उन्होंने रणबीर को काजल का टीका लगाया था। बता दें कि रणबीर की बुआ रितु नंदा के बेटे से श्वेता बच्चन की शादी हुई है। वहीं आलिया का कन्यादान महेश भट्ट और सोनी राजदान ने किया था
पंडितजी ने मजेदार किस्सी भी बताया। वह बताते हैं कि शादी में खूब मजाक भी हुआ। एक विधि थी जिसमें आलिया के भाइयों पत्थर पर उनके पैर के अंगूठे को रखना था। इस में भाइयों को अपनी बहन को उपदेश या सीख देनी थी। इस पर वह बोलते हैं, जिस कपूर फैमिली में तुम जा रही हो वैसे तो वह बहुत अच्छी है लेकिन कभी ऐसा भी हो सकता है जहां किसी का खोपड़ा गरम हो लेकिन उस वक्त तुमको इस पत्थर की तरह शांत रहना है। इस पर सभी लोग हंस पड़े।