आलिया भट्ट 15 मार्च को 31 साल की हो चुकी हैं। 12 साल के एक्टिंग करियर में आलिया ने करीब 16 फिल्मों में लीड रोल निभाया है जिसमें से 12 हिट, 2 फ्लॉप और 2 एवरेज रहीं हैं। उनकी चार अपकमिंग फिल्मों पर तकरीबन 1000 करोड़ का दांव लगा है। इन फिल्मों में जिगरा, लव एंड वॉर, जी ले जरा और ब्रह्मास्त्र 2 जैसी फिल्में शामिल हैं।
आलिया ने 2012 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से डेब्यू किया था, लेकिन ये फिल्म उन्हें आसानी से नहीं मिली थी। फिल्म के लिए उनके अलावा करीब 400 लड़कियों ने ऑडिशन दिया था। आलिया अब बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनकी एक फिल्म की फीस करीब 20-25 करोड़ रु. है। ‘गंगूबाई कठियावाड़ी’ के लिए वो बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं।
आलिया के लिए 2023 काफी अच्छा रहा। फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने वर्ल्डवाइड 355 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके अलावा आलिया को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला। आलिया इस दौर की सबसे सफल एक्ट्रेस हैं। फिल्म इंडस्ट्री का उन पर तकरीबन 1030 करोड़ रु. लगा है। वह ब्रह्मास्त्र 2, जिगरा, लव एंड वॉर और जी ले जरा जैसी बड़ी बजट की फिल्मों में नजर आएंगी।
इन चार फिल्मों के अलावा आलिया YRF स्पाई यूनिवर्स से जुड़ने वाली पहली फीमेल एक्टर भी बन गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया यूनिवर्स की आठवीं फिल्म फ्रेंचाइजी में नजर आएंगी। आलिया फिल्म में सुपर एजेंट के किरदार में दिखेंगी। इस यूनिवर्स में बनने वाली सभी फिल्में जासूसी बैकग्राउंड पर बेस्ड होगी। फिल्म के बजट का अभी खुलासा नहीं किया गया है।
आलिया का जन्म 15 मार्च, 1993 को मुंबई में हुआ था। इनके पिता महेश भट्ट जाने-माने फिल्ममेकर और मां सोनी राजदान बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं। सोनी महेश भट्ट की दूसरी पत्नी हैं। पूजा भट्ट आलिया की सौतेली बहन हैं।
आलिया को बचपन में पिता का ज्यादा प्यार नहीं मिला। इसके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरा ज्यादातर बचपन मां के साथ बीता है, क्योंकि पापा ज्यादातर अपने काम में व्यस्त रहा करते थे। ऐसे में हमें उनके साथ समय बिताने का कम ही मौका मिला है। हालांकि ऐसा नहीं है कि वे हमारे लिए कभी मौजूद नहीं रहे। जब जरूरत होती थी, तब वे हमारे लिए हाजिर रहते थे। उन्होंने हमेशा हम सबको आजादी दी है।’
‘वे मेरे लिए हमेशा पजेसिव रहे हैं, पर कभी भी कोई बात करने के लिए उन्होंने हमें रोका नहीं है। इंडस्ट्री में इतने साल बिताने के बाद आज मुझे समझ आता है कि क्यों पापा को तब हमारे लिए वक्त नहीं मिल पाता था। वो काम में बिजी रहते थे।’
पेरेंट्स के फिल्मी बैकग्राउंड के चलते आलिया का बचपन भी फिल्मों के इर्द-गिर्द बीता। जब वो 6 साल की थीं तो पिता के प्रोडक्शन हाउस विशेष फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म संघर्ष में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया। उन्होंने इस फिल्म में प्रीति जिंटा के बचपन का रोल निभाया। इसी फिल्म में काम करने के बाद आलिया के मन में एक्टिंग के प्रति दिलचस्पी जाग गई।
9 साल की उम्र में उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन इसमें रिजेक्ट हो गई थीं। बाद में चाइल्ड आर्टिस्ट आएशा कपूर को फिल्म में कास्ट किया गया जिनके काम को काफी सराहा गया था।
ब्लैक में आलिया को भले ही काम न मिलने से निराशा हुई, मगर एक्टिंग में उनकी दिलचस्पी बरकरार रही। यही वजह रही कि 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद आलिया का सारा फोकस बस एक्टिंग पर था। वो बस फिल्मों में काम करना चाहती थीं। एक दिन उन्हें पता चला कि करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए ऑडिशन चल रहे हैं तो वो तुरंत करण जौहर के ऑफिस पहुंच गईं। वो सीधे स्कूल से ऑडिशन देने गई थीं इसलिए उन्होंने स्कूल ड्रेस में ही ये ऑडिशन दिया।
इस ऑडिशन में उन्होंने बहारा बहारा गाने पर परफॉर्म किया था। फिल्म में शनाया सिंघानिया के रोल के लिए करण ने 400 लड़कियों के ऑडिशन लिए थे, लेकिन फिर उन्हें आलिया का ऑडिशन पसंद आ गया। मगर एक दिक्कत ये थी कि आलिया का वजन काफी ज्यादा था और करण को फिल्म की लीड एक्ट्रेस के लिए स्लिम ट्रिम एक्ट्रेस की तलाश थी।
करण ने आलिया को साफ-साफ कहा कि वो उन्हें फिल्म में लेना चाहते हैं, लेकिन उन्हें अपना वजन कम करना पड़ेगा। आलिया ने करण से कहा कि वो उन्हें तीन महीने का वक्त दें और अगर उनका वजन कम नहीं हुआ तो वो किसी और को कास्ट कर लें। करण ने उनकी बात मानी और उन्हें तीन महीने बाद मिलने को कहा।
तीन महीने बाद आलिया करण से मिलीं और फिल्ममेकर उनका गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर दंग रह गए। आलिया ने 16 किलो वजन कम कर लिया था। इसके बाद करण ने आलिया को स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए कास्ट कर लिया।
महेश भट्ट जैसे बड़े डायरेक्टर की बेटी होने के बावजूद आलिया को अपनी पहली फिल्म पाने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ी थी जिस पर उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे पता था कि मेरा परिवार फिल्म इंडस्ट्री में है। इसलिए स्वाभाविक तौर पर मेरा झुकाव भी फिल्मों की ओर ज्यादा था, लेकिन मेरे पिता ने कभी भी ऐसा नहीं कहा कि जिस दिन तुम एक्टिंग करना चाहोगी, हम तुम्हारे लिए फिल्म बना देंगे।’
बहरहाल, 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ रिलीज हुई। फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के काम को काफी सराहा गया और फिल्म भी हिट रही। इस फिल्म में काम करने के लिए करण जौहर ने आलिया को 15 लाख रु. की फीस दी थी। ये फीस आलिया ने मां सोनी राजदान को दे दी थी और तभी से सोनी आलिया का सारा फाइनेंस मैनेज करती हैं।
आलिया के करियर की दूसरी फिल्म हाईवे थी जिसमें उन्होंने नॉन ग्लैमरस किरदार निभाया था। इस फिल्म में आलिया की एक्टिंग स्किल्स को नोटिस किया गया और काफी तारीफ हुई। एक इंटरव्यू में आलिया ने इस बारे में कहा था, 2014 में फिल्म हाईवे में काम करना मेरे लिए सबसे बड़ा मौका था। इस फिल्म ने मुझे ऐसे किरदार चुनने के लिए इंस्पायर किया, जो भले ही बॉक्स-ऑफिस पर हिट ना हो पाएं, लेकिन उन्हें एक कलाकार के तौर पर बेहतर बनाएं।
हाईवे के बाद आलिया ने 2 स्टेट्स, हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया, कपूर एंड सन्स, उड़ता पंजाब, डियर जिंदगी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, जैसी फिल्में कीं और धीरे-धीरे यंग जनरेशन फैंस की फेवरेट बन गईं। 2018 में आई ‘राजी’ से एक बार फिर आलिया ने अपनी एक्टिंग स्किल्स से सबको चौंका दिया। इस फिल्म में उन्होंने इंडियन स्पाई की भूमिका निभाई थी। आलिया को इसके लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिला था।
2021 में आलिया के करियर के लिए संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी एक गेम चेंजर मूवी साबित हुई। क्यूट सी दिखने वाली आलिया भट्ट को एक खतरनाक लेडी डॉन के किरदार में सोचना मुश्किल था। फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने गंगूबाई काठियावाड़ी में यह जोखिम भरा दांव खेला।
आलिया ने कमाल कर दिखाया और वो कामयाबी की नई बुलंदी पर पहुंच गईं। फिल्म के लिए आलिया को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला। इस फिल्म की सक्सेस के बाद आलिया मौजूदा दौर की टॉप एक्ट्रेस मानी जाने लगी हैं।
आलिया की लव लाइफ भी काफी दिलचस्प है। इंडस्ट्री में आने के बाद से ही रणबीर कपूर उनके क्रश थे। वह हमेशा से उनसे शादी करना चाहती थीं। इस बात का खुलासा खुद आलिया ने कॉफी विद करण में किया था।
शो में जब करण ने उनसे पूछा कि स्वयंवर में किस एक्टर को कैंडिडेट बनाएंगी तो पहला नाम उन्होंने रणबीर का ही लिया। वहीं जब पूछा गया कि किस एक्टर के साथ हॉट सीन देने में एतराज नहीं है, तब भी आलिया ने रणबीर का नाम लिया।
2019 में फिल्मफेयर अवॉर्ड में दोनों ने इस बात को कबूला कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं। जब आलिया को राजी फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला तो उन्होंने स्टेज से ही रणबीर को आई लव यू कहा था।
सितंबर 2019 में आलिया-रणबीर सीक्रेट वेकेशन के लिए साउथ अफ्रीका गए थे। दोनों की इस वेकेशन की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। इसी वेकेशन में रणबीर ने आलिया को प्रपोज किया था। 14 अप्रैल 2022 को दोनों ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली। शादी के दो महीने बाद 27 जून 2022 को आलिया ने प्रेग्नेंसी अनाउंस की और नवंबर में बेटी राहा को जन्म दिया।
12 साल के करियर में आलिया की नेटवर्थ तेजी से बढ़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो 517 करोड़ रु. की मालकिन हैं। आलिया ने प्रॉपर्टी में भी काफी इन्वेस्टमेंट किया हुआ है। उनके पास तीन घर हैं। उन्होंने अपना सबसे पहला घर भारत में नहीं बल्कि लंदन में खरीदा था।
लंदन के पॉश इलाके के रूप में चर्चित कोवेंट गार्डन में आलिया के घर की कीमत 25 करोड़ रुपए है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, ‘मेरा सपना था कि लंदन में एक घर हो। खुशी इस बात की है कि मैंने साल 2018 में अपने सपने को पूरा कर लिया।’
कोरोना के दौरान ही 2020 में मुंबई के बांद्रा में आलिया ने एक अपार्टमेंट खरीदा। वास्तु पाली हिल्स कॉम्प्लेक्स की पांचवीं मंजिल पर लगभग 2500 स्क्वायर फीट के इस अपार्टमेंट की कीमत लगभग 40 करोड़ रुपए है। आलिया के इसी नए अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर रणबीर कपूर का भी घर है। शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने आलिया के साथ-साथ रणबीर के घर का भी इंटीरियर डिजाइन किया है।
आलिया ने अपने प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के जरिए प्रॉपर्टी में भी इन्वेस्ट किया है। आलिया के इस तीसरे अपार्टमेंट की कीमत करीब 38 करोड़ रुपए है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया ने दो और घर खरीदे थे, जिन्हें उन्होंने अब अपनी बहन शाहीन को गिफ्ट कर दिया है। आलिया ने 2015 में ये दोनों फ्लैट अनुपम खेर और उनकी वाइफ किरण खेर से 8.99 करोड़ में खरीदे थे
आलिया भट्ट एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं। उन्होंने 2020 में ‘एड-ए-ममा’ नाम का क्लोथिंग ब्रांड शुरू किया। साल भर में इस कंपनी का वैल्यूएशन 150 करोड़ पहुंच गया जिसके बाद आलिया की इस कंपनी को रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने 300-350 करोड़ में खरीद लिया। ईशा अंबानी अब इस कंपनी में 51 परसेंट की हिस्सेदार हैं।
आलिया ने इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन नाम से 2019 में प्रोडक्शन हाउस भी लॉन्च किया था। आलिया ने 2020 में नेटफ्लिक्स पर आई अपनी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ को प्रोड्यूस किया था। हाल ही में आई वेब सीरीज पोचर के प्रोडक्शन में भी आलिया ने पैसे लगाए थे। इसके अलावा उनके प्रोडक्शन की अगली फिल्म जिगरा है जिसमें आलिया के अलावा वेदांग रैना भी नजर आएंगे।
2.5 करोड़ रुपए की शानदार रेंज रोवर वोग से लेकर BMW 7 सीरीज तक, आलिया भट्ट के पास करोड़ों की कारों का कलेक्शन है। उनके पास 3 ऑडी हैं, जिनमें से दो SUV हैं और एक सेडान ऑडी ए6 है। अगर आलिया के साथ रणबीर कपूर के कार कलेक्शन को मिला लें तो उनके पास लगभग दर्जन भर गाड़ियां हैं।
2017 में रणबीर कपूर ने रेंज रोवर खरीदी थी जिसकी कीमत 2.26 करोड़ रुपए थी। उनके पास मर्सिडीज-बेंज G63 AMG भी है, जिसकी कीमत 2.14 करोड़ रुपए है। इसके अलावा ऑडी R8 भी है, जो 2.72 करोड़ की है।