यामी गौतम अक्षय कुमार की वजह से OMG-2 के साथ जुड़ी थीं। यह खुलासा खुद यामी ने किया है। यामी ने कहा कि दूसरे वाले लॉकडाउन के दौरान अक्षय कुमार ने उनसे संपर्क किया था। उन्होंने डायरेक्टर से बात भी कराई थी।
यामी ने कहा कि अक्षय खुद काफी ज्यादा इंटरेस्ट दिखा रहे थे। बता दें कि अक्षय फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म के एक अन्य एक्टर पंकज त्रिपाठी को भी उन्होंने ही कास्ट किया था। अक्षय ने उन्हें भी जूम कॉल के जरिए फिल्म की कहानी सुनाई थी।
उन्होंने पूरी ईमानदारी से कहा- यह मेरे करियर की सबसे बेस्ट स्क्रिप्ट है। यह स्टोरी जरूर बाहर आनी चाहिए। मैं अपने डायरेक्टर से आपकी बात कराना चाहता हूं, फिर उन्होंने कॉल पर ही डायरेक्टर अमित राय से मेरी बात कराई।
यामी ने आगे कहा- डायरेक्टर अमित राय ने मुझे फोन पर ही फिल्म की कहानी सुनाई। मुझे उनकी (अक्षय) हिम्मत देख कर काफी खुशी हो रही थी। यह कहानी ऐसी थी, जिसे लेकर कुछ सवाल उठ सकते थे। हालांकि फिर भी उन्होंने इस सब्जेक्ट पर फिल्म बनाने की सोची। हम लोगों ने इस फिल्म को एक डिस्कशन के तौर पर देखा है, न कि एक डिबेट और सवाल की तरह।
फिल्म के एक अन्य एक्टर पंकज त्रिपाठी भी अक्षय कुमार के कहने से फिल्म से जुड़े थे। फिल्म सबसे पहले मुझे जूम कॉल पर अक्षय सर ने ही सुनाई थी। उन्हें पूरी कहानी याद थी।
मैंने उनसे पूछा कि आपको पूरी कहानी याद कैसे है, तब उन्होंने कहा कि मुझे स्टोरी काफी अच्छी लगी, इसलिए ऐसे ही याद हो गई। कहानी कई बार पढ़ चुका हूं। तब मैं उनसे काफी ज्यादा प्रभावित हुआ। मुझे लगा कि सिर्फ अक्षय सर ही हैं, जो इस विषय पर फिल्म बना सकते हैं।
मैं अपनी नई फिल्म के लिए ट्रेनिंग कर रही थी। तभी मेरी केयरटेकर मेरे पास आई। उसने कहा कि मैम, आपकी फिल्म बहुत अच्छी है, लेकिन कमाई तो दूसरी फिल्म (गदर-2) रही है। मैं हैरान रह गई। यह सभी बातें इंडस्ट्री वाले करते हैं, लेकिन अब आम जनता भी ट्रेड की भाषा बोलने लगी है।
फिल्म कितनी अच्छी है, बात उसकी नहीं हो रही है, बल्कि फिल्म कमा कितना रही है, चर्चा सिर्फ उसकी है। यह बहुत खतरनाक है। डर इस बात का है कि कहीं कलेक्शन ही फिल्म की क्वालिटी का पैमाना न बन जाए।