अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ रह गई दूसरे दिन भी पीछे, कमल हासन की ‘विक्रम’ की ताबड़तोड़ कमाई,

अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज‘ ने डबल डिजिट में ओपनिंग तो की लेकिन फिल्म से जितनी अपेक्षाएं थीं उस पर वह खरी नहीं उतरी। इस साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 2‘ है और उसके बाद ‘बच्चन पांडे‘ है। तीसरे नंबर पर अक्षय की ‘सम्राट पृथ्वीराज‘ है। फिल्म ने पहले दिन 10.70 करोड़ का कलेक्शन किया। बजट और स्क्रीन्स नंबर को देखते हुए इससे और उम्मीद की जा रही थी। वहीं वीकेंड में भी ‘सम्राट पृथ्वीराज‘ को बहुत फायदा पहुंचता नहीं दिख रहा है। दूसरी ओर कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम‘ अपने जबरदस्त कलेक्शन का सिलसिला जारी रखे हुए है। चलिए एक नजर डालते हैं दोनों फिल्मों के दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़ों पर।
सबसे पहले बात करते हैं फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज‘ की। फिल्म छोटे शहरों में अच्छा कर रही है लेकिन मेट्रो शहरों में इसका प्रदर्शन कम है। मुंबई, दिल्ली कोलकता और साउथ के शहरो में फिल्म का कलेक्शन कम है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दिन के जो शुरुआती आंकड़े आएं फिल्म 12.30 से 13.30 करोड़ कमाने में कामयाब रही। अंतिम आंकड़ा आने तक इनमें मामूली फेरबदल हो सकता है। इस तरह ‘सम्राट पृथ्वीराज‘ ने दो दिन में लगभग 23 से 24 करोड़ का कलेक्शन कर लिया दूसरी ओर कमल हासन की ‘विक्रम‘ ने पहले दिन ही झंडे गाड़ दिए। फिल्म को ओवरसीज में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। Sacnilk डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 32.05 करोड़ का कलेक्शन किया है। ‘विक्रम‘ के शाम तक जो आंकड़े आएं हैं, यह 27 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही। फिल्म ने दो दिन में 59.05 करोड़ की कमाई कर ली है।