अक्षय कुमार एक मात्र ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने बीते साल कोविड के पीक सीजन में भी अपनी फिल्मों की शूटिंगें टलने नहीं दी थीं। नए साल में भी वह इस सिलसिले को कायम रख रहें हैं। नए साल के सेकेंड हाफ में वो ‘गोरखा’ की शूटिंग शुरू कर देंगे। जबकि उससे पहले वो ‘राम सेतु’, ‘मिशन सिंड्रेला’ और ‘ओह माय गॉड 2’ के बचे हुए शेड्यूल कंप्लीट करेंगे। साल के आखिरी तक वे टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बड़े मियां, छोटे मियां’ को फ्लोर पर ले जाने की तैयारी में हैं। ‘राम सेतु’ को एबंडंशिया एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही है। इस फिल्म का बजट ‘अतरंगी रे’ की तरह 100 करोड़ को पार कर रहा है। कंपनी की क्रिएटिव और डेवलपमेंट हेड शिखा शर्मा ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत कर फिल्म पर नए डेवलपमेंट की जानकारी दी हैं।
शिखा शर्मा ने कहा, “हम इस साल ‘राम सेतु’ के शूट पर जाने वाले थे। यकीनन हम श्रीलंका भी जाने वाले थे। हालांकि, उसमें तब्दीली लाई गई। हम कोरोना के चलते वहां नहीं जा सकते थे। ऐसे में हमने दमन और दीव में ही श्रीलंका से मिलते जुलते लोकेशनों को रीक्रिएट किया। फिल्म के आउटडोर लोकेशनों का काम पूरा हो चुका है। एक शेड्यूल रह गया है। उसे हम मुंबई में शुरू कर रहें हैं। यहां तकरीबन 20 दिनों की शूटिंग बाकी है। इसमें आउटडोर और इनडोर दोनों लोकेशनों पर शूटिंग्स पूरी की जाएंगी।”
शिखा आगे बताती हैं, “मुंबई में अक्षय कुमार अंडवॉटर सीक्वेंस फिल्माएंगे। उसे शूट करने के लिए इंटरनेशनल क्रू को हायर किया गया है। ’83’ फेम असीम मिश्रा यहां सिनेमैटोग्राफी कर रहें हैं। उन्होंने ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘एक था टाइगर’ में भी काम किया था।” अक्षय कुमार सेम कंपनी के बैनर तले ही अपनी पहली वेब सीरीज ‘दी एंड’ भी शुरू करेंगे। शिखा के मुताबिक, “वह अभी राइटिंग स्टेज में है। वह जरूर इस साल तो नहीं शुरू हो रही। वह अगले साल के सेकेंड हाफ में शुरू होगी। रहा सवाल ‘राम सेतु’ में सफेद दाढ़ियों और लंबी जुल्फों में अक्षय कुमार के लुक का तो वह आइडिया डायरेक्टर अभिषेक शर्मा का था।”
इस महीने 21 जनवरी को अक्षय की ‘पृथ्वीराज’ रिलीज होने को थी। वह आगे खिसक चुकी है। एग्जीबिटर विषेक चौहान का तर्क है कि जो फिल्में जिस ऑर्डर में आगे खिसकी हैं, हालात नॉर्मल होने पर उसी क्रम में रिलीज होंगी। इस लिहाज से पृथ्वीराज की रिलीज डेट आगे इस साल चार मार्च में जाएगी। तब बच्चन पांडे रिलीज हो रही है। वह भी अक्षय की फिल्म है। तब वाईआरएफ और साजिद नाडियाडवाला के साथ डिसकशंस तय हैं। बच्चन पांडे आगे खिसकेगी। वह स्लॉट ‘पृथ्वीराज’ को मिलेगा।