वोट डालने नहीं पहुंचे अक्षय कुमार तो लोगों ने कर दिया ट्रोल, बोले- कहां है सबसे बड़ा देशभक्त

मुंबई। बीते सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण के मतदान डाले गए। मतदान में 17 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए। इस दौरान बॉलीवुड कलाकारों में भी चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। कई जाने माने एक्टर्स और एक्ट्रेस ने वोट डालकर अपनी ‘इंक्ड फिंगर’ वाली तस्वीर शेयर भी की।

अक्षय कुमार ने नहीं डाला वोट

एक तरफ जहां सलमान खान, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह और हेमा मालिनी जैसे सितारों समेत ट्विंकल खन्ना ने भी वोट डाला। लेकिन अक्षय कुमार ने अपना वोट नहीं डाला। बता दें कि अक्षय के पास भारत की जगह कनाडा की नागरिकता होने की खबरें हमेशा चर्चा में रही हैं। अगर ये सही है तो उनके वोट न डालने का यहीं कारण समझ आता है।

फैंस ने अक्षय को कर दिया ट्रोल

अक्षय के वोट न देने की बात उनके फैंस के गले नहीं उतरी तो उन्होंने उन्हें इसके लिए बुरी तरह ट्रोल कर दिया। लोग पूछने लगे कि आखिर क्या वजह है कि अक्षय ने देश के हित के लिए वोट नहीं दिया जबकि वे हमेशा देशभक्ति की बातें करते हैं। इसके साथ ही कई लोग उनकी नागरिकता को लेकर सवाल करने लगे।

 

भारत ने अक्षय को वेटर से स्टार बनाया और उन्होंने

वोट न देने के लिए अक्षय कुमार को ट्रोल करते हुए लोगों ने उनको लेकर कई तरह के मीम शेयर किए। इन मीम्स में से एक में सभी अलग अलग सितारों की इंक्ड फिंगर वाली तस्वीर थी लेकिन अक्षय की तस्वीर उसमें नहीं है। कैप्शन में लिखा है- ‘पूरा बॉलीवुड वोट दे रहा है लेकिन अक्षय नहीं क्योंकि उन्होंने कनाडा की नागरिकता के लिए भारत की नागरिकता छोड़ दी। अक्षय कुमार भारत ने तुम्हें वेटर से स्टार बनाया लेकिन आपने भारतीय भी नहीं कहलाना चाहा? भारत से इतनी नफरत क्यों?’