वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार, 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया. बजट के दौरान उन्होंने कई जरूरी ऐलान किए. इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता और जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने वित्त मंत्री को नसीहत दी है.
अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल ने वित्त मंत्री के बजट भाषण पर नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- बेहतर होता कि वित्त मंत्री जी कुंभ के बजट के साथ ही वहां फैली अव्यवस्था और असंवेदनशीलता की भी चर्चा करतीं. महाकुंभ जैसे गौरवपूर्ण, भव्य और पवित्र आयोजन में आए श्रद्धालुओं के लिए असल जमीन पर प्रबंधन करने की जगह प्रदेश सरकार मीडिया प्रबंधन और झूठे प्रचार में लगी है.
बता दें सपा ने बजट पेश होने से पहले जमकर हंगामा किया और महाकुंभ पर चर्चा की मांग की. हालांकि स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि इसके लिए आपके समय मिलेगा.