अखिलेश यादव का दावा, बोले- महाराष्ट्र में बीजेपी हारी तो जाएगी सीएम योगी की कुर्सी

उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं. इस समय सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए प्रचार में लगी हुई हैं. कुंदरकी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के समर्थन में अखिलेश यादव ने आज मुरादाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया. मुरादाबाद में अखिलेश यादव ने दावा किया कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद योगी हट जाएंगे. उन्होंने कहा कि सीएम योगी इसलिए गुस्से में हैं क्योंकि महाराष्ट्र में बीजेपी हारी तो योगी हटेंगे. इसलिए ही मुख्यमंत्री घबराहट में हैं. पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि हट उसी दिन जाते जब नजूल का बिल लाए थे नजूल को मुसलमानों की जमीन समझ बिल लाए थे विधायकों ने समर्थन वापसी का दबाव बनाया तब बिल रोका. जनसभा में अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी का उदय यूपी से हुआ था, लेकिन यह भी सच है कि उत्तरप्रदेश से ही बीजेपी का सफाया भी होगा. वहीं आज रामपुर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम खान के परिजनों से मुलाकात की. मुलाकात के दैरान आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा भी मौजूद रहीं. रामपुर में अखिलेश यादव ने कहा मैं रामपुर आता रहा हूं. यहां की जनता का धन्यवाद देना चाहता हूं. इंडिया गठबंधन को एतिहासिक जीत दिलाई है. न्यायालय आजम खान के साथ न्याय करेगा सरकार आने पर उन पर लगे झठे मुकदमों को खत्म करने का काम करेंगे. आजम खान के साथ जो अन्याय हो रहा है उसके खिलाफ हम सब लोग लगातार लड़ रहे हैं.