यूपी की इस सीट पर अखिलेश यादव करेंगे रोड शो! सीएम योगी भी भरेंगे दम

मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए चुनावी रण शुरू हो चुका है. उपचुनाव के लिए कुल 12 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है. उपचुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद अब एआइएमआइएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी चुनाव में अपनी ताकत दिखाएंगे. अब ‘स्टार वार’ होने की संभावना है.

बीजेपी ने बूथ स्तर पर कार्यकर्ता लगा दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी जनसभा होने की संभावना है. सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान के पक्ष में पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा हो सकती है. इसके अलावा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी, आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर भी अपने प्रत्याशियों के पक्ष में दम भर सकते हैं.

कुंदरकी सीट पर भाजपा से रामवीर सिंह, सपा से पूर्व विधायक हाजी रिजवान, बसपा से रफतउल्ला, एआइएमआइएम से हाफिज मो. वारिश और आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू मैदान में हैं. सभी पार्टी नेतृत्व अपने प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए जातीय समीकरण को प्राथमिकता दे रही हैं. इसलिये स्टार प्रचारकों को उनकी जाति की अधिकता वाले क्षेत्र में भेजा जाएगा. कुंदरकी क्षेत्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के गृह जनपद सीट होने की वजह से वह प्रचार में जुटे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, आठ या नौ नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां जनसभा कर सकते हैं. इस सपा प्रमुख अखिलेश यादव की दो सभा की तैयारी है. एआइएमआइएम प्रत्याशी के समर्थन में अध्यक्ष असउद्दीन उर्वशी और प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली आ सकते हैं. आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चांदबाबू के पक्ष में 10 नवंबर को सांसद चंद्रशेखर आजाद आ सकते हैं. बता दें कि, 2022 में विधायक बने जियाउर्रहमान बर्क के संभल से सांसद बनने के बाद कुंदरकी में उपचुनाव हो रहा है.

Leave a Comment