सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव से उनके घर जाकर मुलाकात की. यह मुलाकात शिवपाल को सपा संगठन में जल्द ही कोई बड़ी जिम्मेदारी दिये जाने की अटकलों के मद्देनजर महत्वपूर्ण मानी जा रही है. सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को दोपहर बाद अपने चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात करने उनके घर गये.
इस सवाल पर कि क्या सपा प्रमुख शिवपाल से संगठन के विस्तार को लेकर बात करने गये हैं, चौधरी ने कहा कि इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है, हो सकता है कि दोनों के बीच इस विषय पर बात हुई हो. यह पूछे जाने कि क्या सपा संगठन में शिवपाल को कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. इस पर उन्होंने कहा, ‘हां, बिल्कुल.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी संगठन को नये सिरे से बनाने के लिये पिछले साल जुलाई में पार्टी की सभी इकाइयों को भंग कर दिया था. इसमें पार्टी के भी युवा संगठन, महिला सभा तथा अन्य प्रकोष्ठ भी शामिल थे. इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच पार्टी की आगे की रणनीति और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा संभव हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही सपा के विस्तार की सूची सामने आ सकती है, जिसमें पार्टी के प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के कई नए पदाधिकारियों के नामों को एलान हो सकता है. वहीं प्रसपा के सपा में विलय के बाद शिवपाल यादव को भी जल्द कोई बड़ी भूमिका दी जा सकती हैं और उनके बेटे आदित्य को भी कोई पद दिया जा सकता है.