अखिलेश यादव ने ‘मिशन-27’ को लेकर किया बड़ा ऐलान, महिलाओं के लिए सपा शुरू करेगी ये नई योजना

उत्तर प्रदेश में साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. प्रदेश के प्रमुख सियासी दल प्रचंड जीत हासिल करने के लिए अभी से मतदातों को रिझाने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने भी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

एक वीडियो विज्ञापन जारी कर समाजवादी पार्टी ने साल 2027 में यूपी में ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ लागू करने का ऐलान किया है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक संदेश पोस्ट करते हुए लिखा कि “हम 2027 में ‘स्त्री सम्मान- समृद्धि योजना’ लाएंगे. और हर बालिका, युवती, नारी को सबल बनाएंगे.”