अपने पुतले जलाए जाने पर गुस्से में दिखे अखिलेश यादव?

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सासंद अखिलेश यादव ने अपने पुतले जलाने पर अपनी राय रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने साधु-संतों के खिलाफ कुछ भी नहीं बोला हैं. हालांकि, मैंने मठाधीशों के खिलाफ बोला है. जहां मैंने देखा और सुना है कि मेरे पुतले जलाए जा रहे हैं. वहीं, मेरे 6 पुतले जलाए गए है. अगर, हम चाहे तो आधे घंटे में 600 पुतले जलवा दें.’

देश के मशहूर एक चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बताया कि यूपी में जब से बीजेपी की सरकार बनी हैं, तब से लगातार बड़ी तादाद पर साधु-संतों की हत्या हो रही है. सपा प्रमुख ने कहा,’ मुझे याद है कि नरेंद्र गिरि अखाड़ा परिषद की हत्या हुई. रायबरेली में साधु को उल्टा लटका दिया गया. इसके अलावा लखनऊ में हिंदूसभा के एक साधु की हत्या हुई.

एक इंटरव्यू के दौरान जब अखिलेश यादव से पूछा गया कि क्या आप गोरखपुर की ओर बुलडोजर का रुख चाहते हैं? इस पर सपा सुप्रीमों ने कहा,’ ‘जहां गोरखधंधा चल रहा होगा, वहीं पर बुलडोजर जाएगा. इस दौरान अखिलेश यादव ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा. उन्होंने कहा,’ अगर, हमारे मुख्यमंत्री योगी हैं तो उन्हें गुस्सा क्यों आ रहा है. बुलडोजर को यूपी में सिंबल किसने बनाया? समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सच तो ये है कि डबल इंजन की सरकार लोगों को मुद्दों से ध्यान हटा रही हैं. बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस तरह का काम नहीं होना चाहिए, लेकिन, योगी सरकार लोगों को अपना डर दिखा रही है.’ सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने आगे कहा,’ सीएम योगी के बारे में पहली बात यह जान लीजिए कि वह योगी नहीं हैं. जितना हमने उनको जाना है कि योगी वही है जो क्रोध न करे. जो योगी होता है वह त्याग करता है.’

Leave a Comment