अखिलेश यादव ने फूलपुर में बढ़ाई केशव मौर्य की मुश्किलें ?

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और यूपी की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच की जुबानी जंग किसी से छुपी नहीं है. ऐसे में सपा अध्यक्ष ने अब केशव मौर्य को लेकर ऐसा चक्रव्यूह रचा है जिसमें बीजेपी फंसती दिखाई दे रही है. यूपी में बीजेपी सपा समेत सभी राजनीतिक दल उपचुनाव की तैयारी में जुटे हैं. बीजेपी ने फूलपुर सीट की जिम्मेदारी केशव मौर्य को दी है लेकिन सपा ने इस सीट पर अपने दूसरे सबसे बड़े दलित चेहरे को उतार दिया है.

केशव मौर्य और अखिलेश यादव में तल्खी के बीच सपा अध्यक्ष ने फूलपुर सीट के लिए अपने दलित नेता इन्द्रजीत सरोज को प्रभारी नियुक्त किया है. जबकि बीजेपी की ओर से इस सीट को जिताने की जिम्मेदारी केशव प्रसाद मौर्य के कंधों पर है. इंद्रजीत सरोज बड़ा दलित चेहरा है और इस सीट पर उनके समाज से बड़ी संख्या में मतदाता आते हैं. इंद्रजीत सरोज का इस इलाके में खासा प्रभाव है अगर वो इन मतदाताओं को सपा के पक्ष में लाने में कामयाब हो जाते हैं तो केशव प्रसाद मौर्य के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है. ऐसे में ये सीट उनके लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है. लेकिन बीजेपी के लिए सिर्फ फूलपुर ही नहीं अयोध्या की मिल्कीपुर और अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट भी नाक की लड़ाई बनी हुई है.