अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल को दिया तोहफा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को बड़ा बयान दिया। अखिलेश ने कहा है कि यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करेगी। अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी शिवपाल सिंह यादव का पूरा सम्मान करेगी। सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रसपा का उनकी पार्टी में विलय नहीं बल्कि उसके साथ गठबंधन होगा। सपा अध्यक्ष का यह बड़ा बयान है क्योंकि वह प्रसपा के साथ चुनाव गठबंधन को लेकर अब तक खुलकर बोलने से बचते रहे हैं। हालांकि अब उन्होंने साफ कर दिया है कि प्रसपा को साथ लेकर चुनाव लड़ने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। अखिलेश इस बार छोटे दलों को साथ लेकर चुनाव लड़ना चाहते हैं । यह दीवाली पर चाचा शिवपाल यादव के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है ।