धर्मेंद्र यादव और दरोगा सरोज के लिए 21 को अखिलेश यादव और डिंपल यादव आजमगढ़ में करेंगे जनसभा

लोकसभा का चुनाव जैसे जैसे नजदीक बढ़ रहा है वैसे ही सियासी पारा गरम होता जा रहा है। पार्टी के दिग्गज और प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्रों में प्रचार प्रसार में कोई कसर नही छोड़ रहे है। आजमगढ़ की लालगंज और आजमगढ़ सदर लोकसभा सीटों पर 25 मई को छठवें चरण का मतदान होना है। ऐसे में लगातार पार्टियों के दिग्गज नेताओं का जनपद में आना जाना लगा हुआ है। चार दिन, तीन जनसभाएं इतने कम समय के अंतराल में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी निरहुआ और नीलम के समर्थन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को भी दो जनसभाएं की है। वही समाजवादी पार्टी के सेकेंड प्रमुख शिवपाल यादव भी आजमगढ़ में तीन दिन से डेरा डालकर पूर्वांचल की सभी सीटों को मथने में लगे हुए है। इस लोकसभा चुनाव में 21 मई को इंडिया गंठबंधन के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव और दरोगा सरोज के पक्ष में पहली बार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिंपल यादव प्रचार प्रसार करने जनपद आ रहे है। मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लोकसभा लालगंज के प्रत्याशी दरोगा सरोज के पक्ष में ग्राम खरेवा मोड़ सरायमीर में जनसभा को संबोधित करेंगे। तो वही डिंपल यादव सबसे पहले सदर लोकसभा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के पक्ष में तरवां थाना क्षेत्र के खरिहानी बंसरिया के बाग में और उसके बाद ब्लॉक हरैया के रौनापार थाना अंर्तगत बाजार गोसाई में जनसभा को संबोधित करेंगी। 2022 के लोकसभा उपचुनाव की बात करे तो सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के प्रचार प्रसार में सपा प्रमुख अखिलेश यादव जनपद आए ही नहीं थे। जिसका नतीजा यह रहा की भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव को सांसद बनाकर धर्मेंद्र यादव खुद चुनाव हार गए थे। लगता है की इस बार भी 2024 के लोकसभा में अखिलेश यादव जनपद तो आ रहे है लेकिन इंडिया गठबंधन के सदर प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के लिए एक भी जनसभा नही करेंगे। अब देखते है की धर्मेंद्र यादव के लिए डिंपल यादव का प्रचार प्रसार कितना कारगर साबित होता है। फिलहाल 4 जून को यह तय होगा की किसके सिर बंधेगा सेहरा और कौन बनेगा सांसद।

अजय कुमार आजमगढ़ ब्यूरो चीफ