अजीत अगरकर का बड़ा बयान , केकेआर के प्लेइंग XI में लॉकी फर्ग्युसन को मौका देना चाहिए

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने आइपीएल में लगातार हार से बचने के लिए केकेआर के थिंक-टैंक को अपनी अंतिम एकादश को जल्द से जल्द ठीक करने की बात कही है। अगरकर ने कहा कि बल्लेबाजी लाइन-अप प्रतिभाओं से भरा है, क्षमता से भरा है, वे सिर्फ अच्छा नहीं खेल रहे हैं। आप चेन्नई में कुछ पिचों का बहाना बना सकते हैं और कह सकते हैं कि ओह, वो कठिन विकेट थी और शायद इसीलिए उन्हें अपनी लय नहीं मिली। लेकिन यहां (मुंबई में) आपका कोई बहाना नहीं चलेगा। यह शायद 200 रन वाली विकेट नहीं थी, लेकिन उनके पास ऐसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, उसे देखते हुए उन्हें कम से कम 160 रन तो बनाना ही चाहिए।

अगरकर ने आगे कहा कि उनके हिसाब से केकेआर के प्लेइंग XI में लॉकी फर्ग्युसन को मौका देना चाहिए। उन्होंने कहा कि लॉकी फर्ग्युसन जब यूएई में पिछले सत्र में टीम में आए थे तो आप देख सकते थे कि उन्होंने गेंदबाजी आक्रमण को कुछ अलग दिशा दी थी। उनके पास काफी गति और विकेट लेने की क्षमता थी। फर्ग्युसन के पास विकेट लेने की क्षमता है।
आइपीएल के वर्तमान सत्र में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के साथ कुछ अच्छा नहीं हो रहा। उसकी गेंदबाजी, बल्लेबाजी, क्षेत्ररक्षण और यहां तक कप्तान इयोन मोर्गन के सारे दांव भी बेकार साबित हो रहे हैं। केकेआर अब तक पांच में से चार मैच हार चुकी है। शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उसे छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ 133 रन बनाए। राजस्थान ने 18.5 ओवर में चार विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
केकेआर के पास आंद्रे रसेल जैसा विस्फोट बल्लेबाज टीम में है, लेकिन टीम प्रबंधन उनका सही से इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है। नरेन को ओपनिंग की जगह चौथे नंबर पर भेजा जा रहा है जहां उनके लिए तेज बल्लेबाजी करना संभव नहीं। वहीं आंद्रे रसेल को सातवें नंबर पर भेज रही है जहां उन्हें ज्यादा गेंदें खेलने को नहीं मिलती। टीम को सोमवार को पंजाब किंग्स से मैच खेलना है।