दुनिया में महज छह महीने में दोगुने हुए एआई के दीवाने

दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या महज 6 महीने में दोगुनी हो गई है। खास बात ये है कि बेहतरीन और वर्षों का अनुभव रखने वाले 75 फीसदी कर्मचारी भी इस तकनीक पर भरोसा जता रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट और लिंक्डइन की ‘वर्क ट्रेंड इंडेक्स 2024’ की सालाना रिपोर्ट बताती है कि दुनिया के बुद्धिमान माने जाने वाले कर्मचारी भी कार्यस्थलों पर एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। 90 फीसदी लोगों ने माना है कि इससे उन्हें वक्त बचाने में मदद मिली। वहीं 85 फीसदी ने कहा कि वो अपने सबसे अहम कामों में ध्यान दे पाए, जबकि 84 फीसदी ने माना कि खुद को अधिक रचनात्मक महसूस किया।