आगरा: स्वयं सेविकाओं को बताए गए महिला और बाल अधिकार

आगरा: जिले की विधानसभा एत्मादपुर के थाना बरहन के आंवलखेड़ा स्थित माता भगवती देवी राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा महिला अधिकार संरक्षण तथा बाल अधिकार संरक्षण पर विस्तृत जानकारी दी गई. कार्यक्रम का आयोजन, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शुभा सिंह और डॉ. उमेश कुमार शाक्य के नेतृत्व में किया गया.

राष्ट्रीय सेवा योजना के चौथे दिन शिविर का शुभारंभ नरेश पारस ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि नरेश पारस ने बौद्धिक सत्र में सेविकाओं को मानवाधिकार, महिला अधिकार संरक्षण एवं बाल अधिकार संरक्षण पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी.

स्वंयसेविकाओं को प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए महत्वपूर्ण महिला हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी के साथ ही कुपोषण का शिकार व महिलाओं के साथ होने वाली किसी भी अनहोनी से सावधान होने की जानकारी दी. शिविर में समूह गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में नंदनी, दीप्ति, स्वाति, गार्गी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा प्रीति चौहान नंदनी वर्मा सानिया एवं प्रियंका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम में डॉ. रेनू दास, डॉ. यश पाल चौधरी, डॉ. मनोरमा यादव, डॉ. सुरेंद्र पटेल, जितेंद्र, रफीक, डॉ. महेश चौधरी, यतेंद्र कटिहार उपस्थित रहे.