आगरा: एडवेंचर कैंप में अपने साहस का लोहा मनवा रही है यूपी की टीम

आगरा । डॉ. भीमराव अंबेडकर विवि, आगरा से अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संम्बद्ध खेल संस्थान, मनाली ( हिमाचल प्रदेश) में संचालित हो रहे साहसिक शिविर (एडवेंचर कैंप) में प्रतिभाग हेतु गया राष्ट्रीय सेवा योजना, उत्तर प्रदेश का 22 सदस्यीय दल जिसमें 10 छात्र एवं 10 छात्राएं शामिल हैं, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उमेश कुमार शाक्य एवं डॉ. रेणु दास के नेतृत्व में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन व साहस का लोहा मनवा रहा है । उल्लेखनीय है कि 21 से 30 नवंबर 2023 तक संचालित हो रहे इस साहसिक शिविर में उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश के दल प्रतिभाग ले रहे हैं जिसमें चारों प्रदेश के 70 स्वयंसेवक प्रतिभाग कर रहे हैं ।
साहसिक शिविर में स्वयंसेवकों को पर्वतारोहण का प्रशिक्षण दिया गया जिसके अंतर्गत पर्वतारोहण के दौरान ले जाने वाले उपकरणों एवं आवश्यक सामग्री की जानकारी, पर्वतारोहण के दौरान आने वाली कठिनायों, संभावित खतरों, सुरक्षा एवं बचाव का उपायों एवं माउंटेन मैनर्स की विस्तृत जानकारी देकर ट्रैकिंग के लिए रवाना किया गया । स्वयंसेवक दुर्गम एवं चुनौतीपूर्ण पहाड़ियों को पार करते हुए प्रतिदिन 20 से 25 किलोमीटर की ट्रैकिंग कर रहे हैं और अभी तक सोलंग वैली, धुंधी से आगे निकलकर दस हजार से अधिक एल्टीट्यूड को छू चुके हैं । बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच पहुंचकर अत्यंत प्रसन्न एवं रोमांचित होकर शिविर की विभिन्न गतिविधियों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से वाहवाही लूटकर सुर्खियां बटोर रहे हैं । स्वयंसेवकों द्वारा साहसिक शिविर के दौरान किए जा रहे उल्लेखनीय प्रदर्शन की विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. रामवीर सिंह, माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय आंवलखेड़ा की प्राचार्य डॉ. यशोधरा शर्मा, डॉ. यशपाल चौधरी ने भूरि-भूरि सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की हैं ।