आगरा: माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय, आँवलपेड़ा के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिताओं का आयोजन सम्पन्न

माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय, आँवलपेड़ा आगरा के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ यशोधरा शर्मा के निर्देशन एवं डॉ उमेश कुमार शाक्य, प्रभारी सड़क सुरक्षा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजन में आयोजित जनपदस्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिताओं में आंवलखेड़ा को छात्राओं का बोलबाला रहा । निबन्ध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तीनों प्रतियोगिताओं में राजकीय महाविद्यालय आंवलखेड़ा आगरा की क्रमशः प्रीती बाला सागर, करिश्मा चौहान एवं शिवानी शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इन प्रतियोगिताओं में द्वितीय स्थान क्रमश: बीनू सिंह, बी वी आर आई महाविद्यालय बिचपुरी, पूजा चौहान, माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय, आंवलखेड़ा एवं पल्लवी शर्मा, सेंट जॉन्स कॉलेज आगरा ने प्राप्त किया । पोस्टर, प्रश्नोत्तरी तथा निबंध प्रतियोगिता में तृतीय स्थान क्रमशः बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय आगरा की गरिमा शंखवार, राजकीय महाविद्यालय फतेहबाद के आकाश एवं बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय आगरा की ऊर्वी सोलंकी ने प्राप्त किया । इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय फतेहाबाद, बैकुण्ठी देवी कन्या महाविद्यालय आगरा, सॅण्ट जॉन्स कालेज, आगरा, बी.बी.आर. आई. आगरा एवं माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय, आंवलखेड़ा के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । इस प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। इन प्रतियोगिता में डॉ. देवेन्द्र शर्मा, डॉ. रेणु दास, डॉ अनीता, डॉ० शुभा सिंह, डॉ० मनोरमा यादव, एवं श्री सुरेन्द्र कुमार पटेल ने निर्णायकों की भूमिका का निर्वाह किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० यशपाल चौधरी ने स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र/छात्राओं को बधाई दी। उक्त प्रतियोगिताओं के संयोजक डॉ. उमेश कुमार शाक्य ने छात्र छात्राओं को आगामी मण्डल स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता के विषय में जानकारी प्रदान कर सभी का आभार व्यक्त किया।