आगरा : माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आज था दूसरा दिन

आंवलखेड़ा/आगरा : माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित गायत्री शक्तिपीठ के प्रबंधक घनश्याम देवांगन ने “ग्रामीण आर्थिक उन्नयन में गो-पालन की उपयोगिता” विषय पर बोलते हुए गाय के गोबर के प्रयोग से अनेक स्वाबलंबी रोजगार संभावनाओं पर चर्चा की । उन्होंने बताया कि गाय के गोबर से दीपक बनाने, लकड़ी बनाने, वर्मी कम्पोस्ट एवं गौमूत्र से कीटनाशक तैयार जैसे अनेक रोजगारपरक कार्य अपनाकर गौ पालन से आर्थिक लाभ उठाया जा सकता है । शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ यशपाल चौधरी ने स्वयंसेविकाओं को सही मार्ग पर चलते हुए आने वाली कठिनाइयों का डटकर मुकाबला करने का आह्वान करते हुए राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं को उपहार वितरित किए । कार्यक्रम में दीनदयाल जी ने “अपने गांव को स्वर्ग बनाएंगे” गीत के साथ छात्रों को अपने गांव को विकसित करने के लिए प्रेरित किया ।
शिविर के दूसरे दिन के प्रथम सत्र का शुभारम्भ कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमेश कुमार शाक्य एवं डॉ शुभा सिंह के नेतृत्व में “पॉलिथीन हटाओ- पर्यावरण बचाओ” के नारे के साथ स्वयंसेविकाओं द्वारा रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर की गई । स्वयंसेविकाओं ने घर पर स्वयं द्वारा निर्मित कपड़े के थैले ग्रामवासियों ने घर-घर बांटकर पॉलीथिन का प्रयोग न करने हेतु जागरूक किया गया तथा ग्रामवासियों को पॉलिथीन के प्रयोग से होने वाले नुकसान भी बताए । शिविर का संचालन डॉ शुभा सिंह एवं डॉ उमेश कुमार शाक्य द्वारा किया गया । शिविर की अनन्या आकर्षण का केंद्र रही तथा जितेंद्र शर्मा एवं रफीक का सराहनीय योगदान रहा ।