आगरा:तिंरगा रैली निकालकर ली पंच प्रण की शपथ

आंवलखेड़ा, आगरा : स्थानीय माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेंजर्स इकाई के तत्वावधान में स्वयंसेविकाओं एवं महाविद्यालय की अन्य छात्राओं ने “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत अपनी हथेली पर मातृभूमि की मिट्टी लेकर पंच प्रण की शपथ ली । उक्त कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. यशोधरा शर्मा के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उमेश कुमार शाक्य व डॉ रेणु दास द्वारा किया गया था । पंचप्रण की शपथ डॉ. शाक्य द्वारा दिलाई गई । वहीं दूसरी और रेंजर इकाई के तत्वावधान में डॉ जयकिरण एवं डा अनीता द्वारा समस्त स्टाफ एवं छात्राओं के साथ तिंरगा रैली निकाली गई जिसे महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर यशपाल चौधरी द्वारा रवाना किया गया । इस अवसर पर फ्लैक्स के माध्यम से आजादी के समय विभाजन की विभीषिका को भी समझाया गया । ज्ञातव्य एवं कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंर्तगत राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेंजर्स की स्वयंसेविकाएं अपने अपने गावों में लोगों को प्रोत्साहित कर तिरंगा लहराकर देशभक्ति की भावना जागृत कर रही हैं । इस अवसर पर प्रोफेसर यशपाल चौधरी, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. मनोरमा यादव, सुरेंद्र कुमार पटेल, संदीप ओझा व बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं ।