आगरा: माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सम्पन्न हुआ शिविर

आगरा: जनपद के आंवलखेड़ा स्तिथ माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । शिविर के प्रथम सत्र में स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया । शिविर के दूसरे सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों की स्वयंसेवकाओं द्वारा स्वनिर्मित मास्क के योगदान से मास्क बैंक की स्थापना की गयी । जिसका महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ यशपाल चौधरी द्वारा उद्घघाटन किया गया । डॉ चौधरी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कोविड-19 से सुरक्षा हेतु उपाय बताए । शिविर में उपस्थित श्रीमती रेणु दास एवं डॉ मनोरमा यादव ने स्वयंसेविकाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा उनके द्वारा स्वयंसेविकाओं के योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी । इस मौके पर प्रथम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमेश कुमार शाक्य द्वारा बताया गया कि स्वयंसेविकायें टीम बनाकर अपने- अपने ग्राम स्तर पर भी 20 से अधिक मास्क डेस्क स्थापित करेंगी, जिनसे स्थानीय लोग निशुल्क मास्क प्राप्त कर सकेंगे । ये डेस्क अपने-अपने क्षेत्र में कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में जागरूकता फैलाने को भी कार्य करेंगी । द्वितीय इकाई की प्रभारी डॉ शुभा सिंह द्वारा सभी स्वयंसेविकाओं के योगदान की प्रशंसा एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया । अवसर पर जितेंद्र मोहन शर्मा, रफीक तथा संजय शर्मा उपस्थित रहे ।