आगरा: युवोत्सव में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

आंवलखेड़ा, आगरा । माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय युवोत्सव समारोह का महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ यशोधरा शर्मा के द्वारा माँ शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया ।
कार्यक्रम के प्रथम दिन अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार शाक्य द्वारा माइम (मूक अभिनय) प्रतियोगिता का अयोजन कराया गया जिसमें कु. शिवानी, गायत्री, साक्षी, वैष्णवी, अंजना, निधि के समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर डॉ अनीता के संयोजन में थाल सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान कु. पूर्णिमा कुशवाह, द्वितीय स्थान माधवी बारोलिया तथा तृतीय स्थान कु रीनू ने प्राप्त किया । समारोहिका श्रीमती रेणु दास ने विभिन्न प्रतियोगिताओं हेतु छात्राओं को निर्देशित किया । डा मनोरमा यादव के नेतृत्व में बुके मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कु पूर्णिमा, कु गुंजन तथा कु मुस्कान द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया । डा शुभा सिंह के निर्देशन में आयोजित सुगम गायन प्रतियोगिता में कु नंदनी, प्रीती, गायत्री, दीप्ती, स्वाती के समूह ने प्रथम स्थान हासिल किया । इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग की डा. अनीता ने “महिला अधिकार, जागरूकता एवं प्रस्थिति का एक अध्ययन” विषय पर आंकड़े संकलन हेतु छात्राओं को प्रश्नावली सुपर्द कर आंकड़े एकत्रित कराए । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा यशोधरा शर्मा ने प्रतिभाग करने वाली छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए बहुत बहुत बधाई दी और कहा कि एक अच्छे छात्र के जीवन का उद्देश्य अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के साथ साथ अपने भीतर छिपी प्रतिभा को निखारना भी होना चाहिए । इस अवसर पर कार्यालयाध्यक्ष संदीप ओझा, जितेंद्र शर्मा, रफीक तथा अनेक छात्राएं उपस्थित थीं । कार्यक्रम का संचालन समारोहिका श्रीमती रेणु दास द्वारा किया गया ।