आगरा :ग्रामीण विकास की बाधाओं एवं उपायों पर छात्राओं ने किया चिंतन

आंवलखेड़ा, आगरा । स्थानीय माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय में आज अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में भाषण प्रतियोगिता “ग्रामीण आर्थिक विकास में बाधाएँ/समस्याएं” का आयोजन किया गया । अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ० उमेश कुमार शाक्य के संयोजन में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए ग्रामीण विकास में बाधक समस्याओं पर गहन चिंतन किया तथा विस्तारपूर्वक विचार रखे ।कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० यशोधरा शर्मा के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका का निर्वाह डॉ० अनीता, डॉ० शुभा सिंह व डॉ. मनोरमा यादव के द्वारा किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. यशोधरा शर्मा के द्वारा छात्राओं के प्रयास की प्रसंशा करते हुए सर्वांगीण विकास के लिए छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छात्राएं सीखने का अवसर कभी न छोड़ें । संयोजक डॉ. शाक्य ने ग्रामीण आर्थिक विकास में आने वाली बाधाओं और समस्याओं की व्यापक चर्चा करते हुए सरकार द्वारा ग्रामीण विकास के लिए उठाए गए कदमों एवं योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला । महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० यशपाल चौधरी द्वारा ग्रामीण जीवन की आन्तरिक समस्याओं को रेखांकित किया गया । कार्यक्रम में छात्राओं के मध्य अनुशासन बनाये रखने हेतु श्रीमती रेणुदास व डॉ. सुरेन्द्र कुमार पटेल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन डॉ० शाक्य द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यालयाध्यक्ष संदीप ओझा, जितेन्द्र मोहन शर्मा व संजय शर्मा के साथ-साथ भारी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति व सहयोग रहा ।