आगरा: माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय, आंवलखेड़ा में आयोजित “मण्डल स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरुकता प्रतियोगिताओं” में आगरा, फिराजाबाद, मथुरा व मैनपुरी जनपदों से आए प्रतिभागियों ने अपनी योग्यता व प्रतिभा का प्रदर्शन किया । मण्डल स्तरीय इन प्रतियोगिताओं का आयोजन आगरा मंडल की नोडल अधिकारी व महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० यशोधरा शर्मा के निर्देशन व देखरेख तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिता प्रभारी डॉ. उमेश कुमार शाक्य, अध्यक्ष-अर्थशास्त्र विभाग के संयोजन में किया गया था। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश शासन-प्रशासन के द्वारा उ0प्र0 के सभी जनपदों में सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत जनपद स्तर पर निबन्ध, पोस्टर व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा था। जिसके पश्चात विजयी प्रतिभागियों को मण्डल स्तर पर इन प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना था। इसी के तहत महाविद्यालय में आयोजित मण्डल स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी करिश्मा चौहान, राजकीय महिला महाविद्यालय आंवलखेड़ा, द्वितीय स्थान, कु. दीक्षा लोक राष्ट्रीय महाविद्यालय जसराना एवं तृतीय स्थान नम्रता सिंह, नेशनल पी0जी0 कॉलेज भोगांव ने प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय आंवलखेड़ा, आगरा की प्रीतीबाला सागर, द्वितीय व तृतीय स्थान राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसागंज की क्रमशः शिवांगी व दिव्या शर्मा
ने प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पायल तिवारी, राजकीय महाविद्यालय मांट, मथुरा द्वितीय स्थान प्रियंक तिवारी, राजकीय महाविद्यालय मैनपुरी, एवं तृतीय स्थान रीना कुमारी, राजकीय महाविद्यालय मांट, मथुरा ने प्राप्त किया।
प्राचार्य/मंडल नोडल अधिकारी डॉ. यशोधरा शर्मा ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई देकर प्रेरित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषय से सम्बंधित प्रतियोगिताओं में वे विजयी घोषित हुए हैं। अतः विजयी छात्र/छात्राओं की ये जिम्मेदारी है कि वे इस जानकारी का अधिक से अधिक प्रसार करें। इन प्रतियोगिताओं में प्राध्यापकों डॉ. यशपाल चौधरी, डॉ. संजीव कुमार, डॉ0 अनीता, डॉ. शुभा सिंह, डॉ० मनोरमा यादव, डॉ. सुरेन्द्र कुमार पटेल, डॉ. चन्द्रशेखर दिवाकर, डॉ. हरिविलास व डॉ. प्रियंका सिंह ने प्रतियोगिताओं में निर्णायकों के रूप में महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. उमेश कुमार शाक्य द्वारा किया गया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. यशपाल चौधरी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर कई महाविद्यालयों के प्राध्यापक व छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे। महाविद्यालय के संदीप ओझा एवं श्री रफीक का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा व महाविद्यालय की अनेक छात्राएं उपस्थित रहीं ।