आगरा: पुरस्कार वितरण के साथ हुआ शिविर का समापन

आंवलखेड़ा, आगरा । स्थानीय माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना दोनों इकाईयों द्वारा संयुक्त रूप से पिछले सप्ताह से कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमेश कुमार शाक्य एवं डॉ शुभा सिंह के नेतृत्व में ग्राम “नगला लोधा” में चलाए जा रहे “सप्त दिवसीय विशेष दिवा शिविर” के आखिरी दिन पुरस्कार वितरणकर समारोह पूर्वक समापन किया गया ।
समापन समारोह के आखिरी दिन शिविर के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाली स्वयंसेविकाओं के आलावा शिविर की सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका कु. कामिनी चौहान एवं शिविर की प्रथम टीम को सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में पुरस्कृत किया गया । समारोह डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ रामवीर सिंह चौहान, विशिष्ठ अतिथि डा बी.जी. सिंह, अवकाश प्राप्त प्राचार्य तथा आयोजक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ तरुण वीर सिंह की उपस्तिथि में शुरू किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य ने शिविररार्थियो पुरूस्कार वितरण के पश्चात् संबोधित करते हुए स्वयंसेवियों के सदैव आगे बढ़ने और बुलंदियों को छूने की कामना की । मुख्य अतिथि डॉ चौहान ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में विशिष्टता होने पर अपार संभावनाएं होती हैं, इसलिए जिस भी क्षेत्र में हों विश्वास के साथ विशिष्टता हासिल करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए । समारोह में बोलते हुए विशिष्ट अतिथि डॉ सिंह ने कहा कि बेटों की तुलना में बेटियों के प्रति उपेक्षा का भाव की चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बेटियां भी सब कुछ करने में सक्षम होती हैं, वस उन्हें भी अवसर देने की आवश्यकता है । कार्यक्रम में डॉ यशपाल चौधरी, डॉ रेणु दास, डॉ अनीता, डॉ मनोरमा यादव, डॉ सुरेंद्र कुमार पटेल, जितेंद्र मोहन शर्मा, रफीक दुष्यन्त कुमार सहित अनेक ग्रामवासी तथा स्वयंसेविकाएं उपस्तिथि रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ शुभा सिंह द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमेश कुमार शाक्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।