आंवलखेड़ा,आगरा : माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे “सात दिवसीय विशेष दिवा शिविर” के छठवें दिन शिविरार्थियों ने ग्राम “नगला लोधा” में सफाई कार्य करने के पश्चात ग्राम वासियों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशामुक्ति हेतु प्रेरित करने का कार्य किया ।
शिविर में उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ तरुणवीर सिंह ने शिवरार्थियों द्वारा शिविर के दौरान किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए शिविर की शिक्षाओं को अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता लाने हेतु निरंतर प्रयासरत रहने का आह्वान किया । शिविर के प्रथम सत्र में शिविर की स्वयंसेविकाओं ने नशामुक्ति का संदेश चित्र के माध्यम से भी प्रस्तुत कर डिस्प्ले कार्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें कुमारी रुचि ने प्रथम कुमारी प्रीति चौधरी ने द्वितीय तथा कुमारी सोनिया सिंह परमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । नशामुक्ति की थीम पर आधारित “नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता” में तृतीय समूह की कु. पिंकी, कुमारी मनीषा, कुमारी मधु, कुमारी अर्चना, कुमारी आरती, कुमारी रश्मि, कु. लक्ष्मी कुमारी, कुमारी नीरज एवं कुमारी काजल ने विजेता का स्थान प्राप्त किया । उपरोक्त प्रतियोगिता में डॉ. रेणु दास, डॉ. अनीता, डॉ. मनोरमा यादव एवं डॉ सुरेंद्र कुमार पटेल ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया । शिविर की सर्वश्रेष्ठ शिवरार्थी का खिताब कुमारी कामिनी चौहान ने अपने नाम किया । वरिष्ठ प्रध्यापक डॉ यशपाल चौधरी ने शिवरार्थियों को शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर श्री दुष्यंत कुमार, गौरव वर्मा, प्रेम चौहान, बॉबी कुशवाह तथा धर्मवीर सिंह चौहान , जितेंद्र मोहन शर्मा, रफीक एवं संजय शर्मा का विशेष योगदान रहा ।