आगरा : 400 किमी पैदल चल कांवड़ लेकर बल्केश्वर मंदिर पहुंचा युवक, पुजारी ने नहीं चढ़ाने दिया गंगाजल ,मचा हंगामा

हरिद्वार से 400 किमी पैदल चल कांवड़ लेकर युवक आगरा के बल्केश्वर मंदिर पहुंचा। यहां पुजारी ने गंगाजल नहीं चढ़ाने दिया। इस पर श्रद्धालुओं ने हंगामा कर दिया। कुछ देर बाद पुलिस प्रशासन की देखरेख में बाहर स्थित शिवलिंग पर जल चढ़ाया गया।

उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को श्रद्धालुओं ने बल्केश्वर मंदिर में हंगामा कर दिया। कहा कि हरिद्वार से कांवड़ लेकर पैदल चलकर यहां पहुंचे हैं। यहां पर मंदिर प्रशासन ने उन्हें मंदिर में गंगाजल नहीं चढ़ाने दिया। कहा कि हमने इसके लिए एक दिन पहले अनुमति भी ली थी। इसके बाद भी कांवड़ नहीं चढ़ाने दिया। हंगामा करीब तीन घंटे तक चलता रहा।

खासपुर निवासी प्रहलाद ने बताया कि मेरा नाती 500 किमी पैदल चलकर कांवड़ लाया। पुजारी कह रहे हैं कि जल हम चढ़ाएंगे, आपको नहीं चढ़ाने देंगे। कहा कि मंदिर प्रसासन 24 घंटे पट बंद रखता है। दरवाजे पर ताला लगाए रहता है। कहा कि बाद में प्रशासन ने मंदिर के अंदर स्थित एक दूसरे शिवलिंग पर जल चढ़वा दिया। मुख्य शिवलिंग पर जल नहीं चढ़ाने दिया।