आंवलखेड़ा, आगरा । मनाली, हिमाचल प्रदेश में 21 से 30 नवंबर 2023 तक अयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के साहसिक शिविर में डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के विभिन्न जनपदों के उत्कृष्ट 10 छात्राएं व 10 छात्र कुल 20 स्वयंसेवक सहभागिता कर साहसिक गतिविधियों में हिस्सा लेकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे । साहसिक शिविर के स्वयं सेविकाओं के दल को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ आशु रानी एवं विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. रामवीर सिंह, डॉ यशोधरा शर्मा, प्राचार्य माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय आंवलखेड़ा ने शिविर की सफलता हेतु शुभकामनाएं दीं व नाम रोशन करने का आह्वान करते हुए रवाना किया । साहसिक शिविर में स्वयंसेवकों का यह दल माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय आंवलखेड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी द्वय डॉ. उमेश कुमार शाक्य व डॉ. रेणु दास द्वारा किया जाएगा । यह दल बेस कैंप अटल बिहारी बाजपेई माउंटेनिरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स में रहकर पर्वतारोहण, हाइकिंग, रोप क्लाइंबिंग, रैपलिंग जैसे साहसिक कार्यों में संलग्न रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे व दुर्गम इलाकों में जाकर यात्रा वा जानकारी प्राप्त करेंगे । इस शिविर में सहभागिता हेतु चयनित देश के दूसरे हिस्सों की टीमें भी हिस्सा लेंगी ।