तेलुगु फिल्म ‘पुष्पा’ की जबरदस्त सफलता के बाद से सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की डिमांड काफी बढ़ गई। एक रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के बाद अल्लू ने अपनी ब्रांड एंडोर्समेंट फीस 17 गुना बढ़ा दी है।
इस फिल्म से पहले अल्लू एक दिन के शूट का 35 लाख रुपए चार्ज करते थे। वहीं अब वो किसी प्रोडक्ट को एंडोर्स करने के लिए 6 करोड़ रुपए प्रति दिन चार्ज करते हैं।
यह किसी भी साउथ इंडियन एक्टर के लिए सबसे ज्यादा है। अल्लू के अलावा कई दूसरे साउथ एक्टर्स जो इसी तरह पाॅपुलर हुए हैं वो भी 2 साल पहले की कीमत से 8 गुना ज्यादा चार्ज कर रहे हैं।
पुष्पा की सक्सेस के बाद से अल्लू कई बड़े ब्रांड्स का चेहरा भी बने। इनमें कई नेशनल और इंटरनेशन ब्रांड्स शामिल हैं। एक्टर ने हाल ही में 6 नए ब्रांड्स के साथ डील साइन की है जिसमें कोका-कोल, केएफसी, जोमाटो और रेड बस जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
इसी रिपोर्ट में यह जानकारी भी दी गई है कि नयनतारा ब्रांड पार्टनरशिप के 5 करोड़, माधुरी दीक्षित ब्रांड एंडोर्स करने का 1 करोड़ और कियारा आडवाणी डेढ़ से 2 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। इस डील में फोटोशूट, स्टोर इनॉग्रेशन और ब्रांड से जुटें इवेंट्स भी शामिल होते हैं।
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कई एक्टर्स ब्रांड एंडोर्स करने के 8 करोड़ रुपए भी लेते हैं। हालांकि, इसमें कई तरह की कंडीशंस होती हैं। इन कंडीशंस के तहत एक्टर्स ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए सिर्फ 3 दिन का ही वक्त देते हैं, जिसमें वो एक दिन 8 घंटे से ज्यादा काम नहीं करते।
इससे पहले अल्लू एक पान मसाला ब्रांड को प्रमोट करने का ऑफर ठुकरा चुके हैं। कंपनी ने उन्हें 10 करोड़ की डील ऑफर की थी जिसे अल्लू ने यह कहते हुए ठुकरा दिया था कि वो अपने फैंस के बीच किसी भी गलत चीज को प्रमोट नहीं करना चाहते।
अल्लू खुद भी पान मसाला का सेवन नहीं करते हैं। इसी वजह से उन्होंने पान मसाला कंपनी का ब्रांड एंडोर्समेंट करने से इनकार कर दिया था।
अल्लू इन दिनों फिल्म पुष्पा के सेंकड पार्ट की शूटिंग में बिजी हैं। यह 15 अगस्त 2024 में रिलीज होगी। अल्लू इन दिनों हैदराबाद में इसकी शूटिंग कर रहे हैं। मेकर्स 17 दिसंबर को फिल्म पुष्पा की रिलीज की सेकंड एनिवर्सरी पर इसके सेकंड पार्ट से जुड़ी अपडेट शेयर करेंगे।