बाढ़ के बाद मस्जिद में जमा हो गया शहर भर का कचरा, सफाई में जुट गए हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई

प्राकृतिक आपदा इंसान की जिंदगी में काफी तबाही ले आती है. चाहे भूकंप हो या बाढ़, इन आपदाओं का असर काफी दिनों तक देखने को मिलता है. लेकिन कहते हैं ना कि जब प्रकृति कहर बरपाती है, तब इंसान बेबस हो जाता है और फिर मुसीबत से निकलने के लिए एकजुट हो जाता है. भले ही दुनिया को इंसानों ने धर्म और कई अन्य मापदंडों पर अलग कर दिया हो, लेकिन जब जरुरत पड़ती है तब इंसान एक साथ आने में एक मिनट की देरी नहीं करता. ऐसा ही कुछ पिछले दिनों मलेशिया में देखने को मिला.

सोशल मीडिया पर मलेशिया के एक मस्जिद की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में देख सकते हैं कि कैसे वहां के लोग बाढ़ के बाद हुई तबाही को अपने हाथों से समेट रहे हैं. इन मुश्किल समय में लोग धर्म को छोड़ एकजुट हो गए हैं. वायरल होती तसवीरें मलेशिया के कलंग की हैं. यहां बाढ़ ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई. अब जब बाढ़ का पानी निकल रहा है, तो उसने अपने पीछे ढेरों कचरा छोड़ दिया है. एक मस्जिद के अंदर जमा इसी कचरे की सफाई में जुटे लोगों की तस्वीर वायरल हो रही है,
मलेशिया में टिकटोक पर बैन नहीं है. ये वीडियो टिकटोक पर नाम के यूजर ने शेयर किया. दिल को छू लेने वाले इस वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. वीडियो देख लोग इसपर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे. वायरल हुए इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे अपना धर्म भूल कर हर समुदाय के लोग मस्जिद में जमा कचरे की सफाई में जुटा है. लोग बाल्टी में पानी लेकर बाढ़ के कारण जमा कचरे की सफाई करते नजर आए. इन लोगों में हिंदू-मुस्लिम से लेकर अलग-अलग धर्म के लोग शामिल हैं.

बता दें कि मलेशिया में बाढ़ के बाद अब लोग बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. लोग मुश्किल में फंसे लोगों को खाना से लेकर उनके मोबाइल को चार्ज करने के लिए जेनेरेटर भी दे रहे हैं. ऐसी मदद के बीच उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यहां के लोग इस मुश्किल समय से निजात पा जाएंगे