कोरोना वायरस का कहर लोगों पर लगातार जारी है। आम से लेकर खास तक, देश की कई बड़ी हस्तियां इस महामारी की दूसरी लहर की चपेट में आ चुकी हैं। इनमें फिल्मी सितारे भी शामिल हैं। अब तक बहुत से फिल्मी सितारे कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं। हालांकि कुछ इस महामारी को मात देकर पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। इनमें बॉलीवुड अभिनेत्री अमायरा दस्तूर भी शामिल हैं।
अमायरा दस्तूर बीते साल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं। ऐसे में अब उन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमित होने और इससे ठीक होने के अनुभवों को साझा किया है। अमायरा दस्तूर ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमित होने के अपने अनुभवों को साझा किया है। अमायरा दस्तूर ने कहा, ‘मैं तीन दिन से अपने स्टाइलिस्ट के साथ ट्रायल्स कर रही थी। जब वह कोविड-19 से संक्रमित हो गई थी। इसके बाद मुझे हल्का बुखार हुआ और मैं भी संक्रमित हो गई।’
अमायरा दस्तूर ने आगे कहा, ‘मैंने तुरंत खुद को घर पर क्वारंटीन कर लिया। मैं अकेली रहती थी। शुरुआत के तीन दिन मेरी हालत खराब थी। मैं हिल नहीं पा रही थी और यह मेरे लिए काफी डरावना था। मेरे शरीर और जोड़ों में भयानक दर्द था। तीन दिन बाद मुझे थोड़ा ठीक महसूस हुआ। 14 दिन के क्वारंटीन के बाद मेरा टेस्ट निगेटिव आया और मैंने फिर से शूटिंग शुरू की।’
अपने 14 दिन क्वारंटीन के समय के बारे में विस्तार से बताते हुए अमायरा दस्तूर ने कहा, ‘उन 14 दिनों को मैंने सफाई करने और स्क्रिप्ट पढ़ने में निकाला। मेरी मां ड्राइवर के हाथों मेरे लिए खाने का डब्बा भिजवाती थीं जोकि वह मेरे घर की लिफ्ट में छोड़ देता था। एक बार लिफ्ट मेरे फ्लॉर पर पहुंचती तो मैं डब्बों को उठा लेती।’ गौरतलब है कि अमायरा दस्तूर के पिता इस समय कोरोना काल में फ्रंटलाइन वॉरियर के तौर पर काम कर रहे हैं।