उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी के एलान के बाद सीएम योगी की निगाहें मुंबई पर, जानें आगे के प्लान के बारे में

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी मुंबई यात्रा के दौरान बुधवार को विशेष तौर पर डिफेंस कारीडोर एवं उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी निर्माण से संबंधित उद्यमियों एवं फिल्म निर्माताओं से मुलाकात करेंगे। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा क्षेत्र से जुड़े 101 उत्पादों का उत्पादन अब भारत में करने की योजना बनाई है।

इसमें बड़ी भूमिका निजी क्षेत्र के उद्यमियों को निभानी है। भारत फोर्ज, रिलायंस, गोदरेज, टाटा एवं महिंद्रा जैसे उद्योग घराने अब भी बड़े पैमाने पर अपनी अलग-अलग इकाइयों से रक्षा से जुड़े उपकरण तैयार कर रहे हैं। जैसे एलएंडटी मल्टी बैरेल राकेट लांचर पैड पिनाका का निर्माण कर रहा है, तो गोदरेज ब्रह्मोस मिसाइल का। टाटा समूह रक्षा क्षेत्र में काम आनेवाले वाहनों की कई श्रेणियां विकसित कर रहे हैं। इनमे पैदल सेना के साथ-साथ तोपखाने के काम आनेवाले वाहन भी शामिल हैं। अब तक ये कंपनियां अपने उत्पादों का एक बड़ा हिस्सा बाहर से भी आयात करती रही हैं। जबकि अब सरकार अबतक आयात होते रहे पार्ट्स का भी भारत में उत्पादन करवाना चाहती है। ताकि भारत की जरूरतें पूरी होने के साथ-साथ तैयार रक्षा उपकरणों का निर्यात भी किया जा सके।
उत्तर प्रदेश ने 2018 की इन्वेस्टर्स समिट के दौरान ही राज्य में डिफेंस कारीडोर विकसित करने की घोषणा कर दी थी। इस कारीडोर में रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया जाना था। इन्वेस्टर्स समिट के एक वर्ष बाद हुई ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ डिफेंस कारीडोर पर जोर देते नजर आए थे। लेकिन अब तक इस क्षेत्र के उद्योग घरानों की ओर से किसी बड़े निवेश की घोषणा सामने नहीं आ सकी है।
दरअसल रक्षा क्षेत्र से जुड़े उत्पादन में लगे उद्योग घराने अभी अपनी पहले से लगी इकाइयों का ही इस्तेमाल करते आ रहे हैं। जबकि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ उन्हें उत्तर प्रदेश के उन क्षेत्रों में फैक्ट्रियां लगाने के लिए आकर्षित करना चाहते हैं, जिन्हें डिफेंस कारीडोर के रूप में घोषित किया गया है। माना जा रहा है कि बुधवार की बैठक में योगी डिफेंस सेक्टर के उद्यमियों से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाएंगे कि ईज आफ डूइंग बिजनेस में दूसरे स्थान तक पहुंच चुका उत्तर प्रदेश डिफेंस कारीडोर में उन्हें हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने में सक्षम है।

इसके अलावा योगी उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी निर्माण परियोजना को लेकर भी खासे गंभीर नजर आ रहे हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश की ओर से पहले भी कई पूर्व मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में वहां फिल्म सिटी बनाने एवं उत्तर प्रदेश में फिल्में बनाने वालों को विभिन्न अनुदान व सुविधाएं देने की घोषणाएं होती रही हैं। कुछ हद तक इन घोषणाओं का असर भी हुआ और उत्तर प्रदेश में कई अच्छी फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी हैं।

लेकिन हाल ही में बिहार मूल के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद खड़े हुए विवाद के दौर में योगी आदित्यनाथ ने फिर से उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी विकसित करने की घोषणा की। ताकि हिंदी भाषी कलाकारों को उनके प्रदेश में ही काम मिल सके और उत्तर प्रदेश में अच्छी फिल्में बन सकें। उनकी इस घोषणा पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर से कई बार तंज किया जा चुका है। अब योगी अपनी इस मुंबई यात्रा में मनमोहन शेट्टी, बोनी कपूर एवं सुभाष घई जैसे दिग्गज फिल्म निर्माताओं से मिलकर फिल्म सिटी निर्माण की बारीकीयों पर चर्चा करेंगे। ताकि इस दिशा में आगे बढ़ा जा सके।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ