रणवीर-दीपिका, रणबीर-आलिया के बाद सारा अली खान पहुंची जंगल सफारी, शुरू हुआ वेकेशन

बॉलीवुड के फेमस कपल रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर-आलिया भट्ट हाल ही में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए रणथंभौर गए थे. रणवीर-दीपिका के साथ पादुकोण फैमिली भी जश्न मनाने के लिए गई थी. रणवीर-दीपिका अपनी फैमिली के साथ जंगल सफारी पर गई थी. जंगल सफारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही थीं. जिसके बाद अब बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सारा अली खान छुट्टियां मनाने के लिए जंगल गई हैं. जहां से उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

पिछले दिनों सारा अली खान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर मौजूद मीडिया से बात करते हुए कह रहीं थीं कि ”आप लोग कहां तक आओगे?” लेकिन मीडिया ने उन्हें एयरपोर्ट पर मौजूद गेट तक उनका पीछा किया था. सारा अली खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. जहां वो अपनी कई खास तस्वीरों को भी शेयर करती रहती हैं. जहां सारा की नई तस्वीर में हम बैकग्राउंड में पूरा जंगल देख सकते हैं. इसके साथ ही तस्वीर में हमें एक मोर नजर आ रहा है. जो बहुत खूबसूरत लग रहा है.
सारा अली खान की फिल्मों की बात करे तो, एक्ट्रेस इन दिनों धनुष के साथ अपनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग अक्षय कुमार के साथ कर रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस इन दिनों कई बड़ी फिल्मों के तलाश में भी व्यस्त हैं. सारा अली खान का नाम ड्रग्स केस में आने के बाद उनको काम मिलने में मुश्किल हो रही है. एक के बाद एक बड़ी फिल्में हाथ से निकलती जा रही है. पहले ‘हीरोपंती 2’ और अब रणबीर कपूर के साथ एनिमल. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल के लिए सारा अली खान को नहीं बल्कि तृप्ति डिमरी को फाइनल किया गया है. जिसके बाद एक्ट्रेस को मुंबई में प्रोड्यूसरों के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया जा रहा है.