कॉल नेटवर्क को लेकर आजकल कई इश्यू देखने को मिलते हैं। अमूमन किसी से बात करते समय फोन बीच में ही कट जाता है या फिर बात सही से नहीं हो पाती। इस समस्या से देश भर में कई लोग परेशान हैं। अगर आपके साथ भी ये दिक्कत आ रही है, तो आपको वाईफाई कॉलिंग की तरफ शिफ्ट होना चाहिए। इस सुविधा की मदद से आप कम नेटवर्क या बिना नेटवर्क के भी किसी से बात कर सकेंगे। वाईफाई कॉलिंग के दौरान आपकी कॉल ड्रॉप होने की समस्या काफी कम हो जाती है। इस बीच फोन पर बात करते हुए आवाज भी स्पष्ट रूप से सुनाई देती है। कई बड़ी टेलीकॉम कंपनियां इस फीचर के लिए अपने ग्राहकों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लेती हैं। ऐसे में आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए। इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने फोन में वाईफाई कॉलिंग को एक्टिवेट कर सकते हैं
अपने एंड्रॉयड फोन में ऐसे करें वाईफाई कॉलिंग के फीचर को एक्टिवेट
-इसे एक्टिवेट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग को ओपन करना होगा। सेटिंग ओपन करने के बाद ऊपर की तरफ नेटवर्क कनेक्शन के ऑप्शन को क्लिक करना है।
-उसके बाद आपको वाईफाई प्रिफ्रेंश पर जाना है और वहां जाकर एडवांस के ऑप्शन पर क्लिक करें।
-अब आपको वाईफाई कॉलिंग का ऑप्शन मिलेगा। उस ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
-अगर आपके फोन में 2 सिम कार्ड हैं, तो आप दोनों में से किसी एक सिम कार्ड का उपयोग इसके लिए कर सकते हैं।
अगर आप Iphone का यूज करते हैं, तो ऐसे करें इसे एक्टिवेट
-इसके लिए आपको आईफोन की सेटिंग खोलनी होगी। उसके बाद फोन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
-अब आपको डाटा का ऑप्शन सेलेक्ट करना है। इसे सेलेक्ट करने के बाद आपको वाईफाई कॉलिंग का ऑप्शन शो होगा, उस पर क्लिक करें।
-क्लिक करने के बाद वाईफाई कॉलिंग ऑन दिस आईफोन के आगे के टॉगल को ऑन कर दीजिए।
अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।