व्हाइट हाउस ने बुधवार को जारी बयान में कहा, ‘पिछले साल 6 जनवरी को कैपिटल हिल पर हुए दंगे के लिए बाइडन एकमात्र ट्रंप को जिम्मेवार ठहराने वाले हैं।’ अमेरिका के संसद भवन ‘कैपिटल हिल’ पर हमले की पहली बरसी 6 जनवरी को है। व्हाइट हाउस के अनुसार कैपिटल हिल पर हमले की बरसी के मौके पर जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस देश के लोगों को संबोधित करेंगे। वहीं इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके सहयोगियों ने भी अपनी बात खुल कर कहने का इरादा जताया था और इसी मकसद से प्रेस कांफ्रेंस का एलान भी किया था जिसे अब रद कर दिया गया है। बता दें कि कैपिटल हिल पर हिंसा में एक पुलिस अधिकारी समेत पांच लोग मारे गए थे।
अमेरिका में पिछले साल छह जनवरी को कैपिटल हिल(संसद भवन) में हुई हिंसा की जांच को लेकर बनाई समिति अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की तैयारी में है। उन्होंने 300 से अधिक गवाहों का साक्षात्कार लिया है, हजारों दस्तावेज एकत्र किए हैं और चुनाव अधिकारियों से बात करने के लिए देश भर में यात्रा की है, जिन पर डोनाल्ड ट्रंप का दबाव था। अब छह महीने की कड़ी मशक्कत के बाद घटना की जांच कर रही हाउस कमेटी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की तैयारी कर रही है। आने वाले महीनों में, पैनल के सदस्य पूर्व राष्ट्रपति और उनके सहयोगियों के खिलाफ अपने रिपोर्ट को जारी करना शुरू कर देंगे।