आखिर क्यों कर रहे है हार से इंकार डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन से हार स्वीकार करने से एक बार फिर सोमवार को इनकार किया इस बात पर जोर दिया कि गत तीन नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने ”जीत” दर्ज की है. ट्रंप ने सोमवार को ट्वीट किया, ”मैं चुनाव जीता.” इस ट्वीट पर सोशल नेटवर्किंग साइट द्वारा फ्लैग का निशान लगाकर लिखा गया कि ”आधिकारिक सूत्रों ने इस चुनाव पर अलग तरीके से टिप्पणी की है.”

रिपब्लिकन पार्टी के ट्रंप ने चुनाव में धांधली के निराधार दावों को दोहराते हुए ट्विटर पर लिखा, ”वह चुनाव जीत गए क्योंकि चुनाव में धांधली हुई थी.” पिछले सप्ताह मुख्यधारा के मीडिया ने बाइडन को 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों में से अनिवार्य 270 से अधिक पर जीत दर्ज करने के बाद 77 वर्षीय पूर्व उप राष्ट्रपति को चुनाव का विजेता घोषित कर दिया था

हालांकि, ट्रंप ने चुनाव में हार स्वीकार करने से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने जीत हासिल की है. ट्रंप के पास 232 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं उन्होंने पेनसिल्वेनिया, नेवादा, मिशिगन, जॉर्जिया ऐरिजोना समेत अनेक राज्यों में चुनाव परिणामों को चुनौती दी है. उन्होंने विस्कोन्सिन में पुन: गणना की भी मांग की है. उन्होंने प्रमुख प्रांतों वाद दायर किये हैं लेकिन धोखाधड़ी के अपने दावों के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया है.