अक्षय कुमार की पीरियड ड्रामा ‘सम्राट पृथ्वीराज’ रिलीज के पहले दिन से ही निराश कर रही है। ये साल खिलाड़ी कुमार के लिए कुछ खास नहीं रहा, पहले बच्चन पांडे ने बॉक्स ऑफिस पर पानी नहीं मांग और अब ये ‘सम्राट पृथ्वीराज’। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को फिल्म ने कुल 48.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन करते हुए 4.35 करोड़ की कमाई की थी, जो कि उम्मीद से बेहद ही कम रहा। अब तो अलम ये है कि कई जगहों पर दर्शक ना मिलने के कारण शोज कैंसिल किए जा रहे हैं। जीरो ऑक्यूपेंसी की वजह से ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के कई शो कैंसिल कर दिए गए। रिपोर्ट में अपने सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाई, हालांकि, पहले से ही इस फिल्म के सुबह के शो में टिकटों की बिक्री शून्य थी ऐसे में इससे उम्मीद नहीं की जा रही कि ये कुछ कमाल दिखा पाएगी और हुआ भी वैसा है।
इस फिल्म के साथ कमल हासन की विक्रम और अदिवी शेष की मेजर रिलीज हुई थी। मेजर ने जहां अब तक 50 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है, तो वहीं विक्रम के तो क्या ही कहने, बॉक्स ऑफिस पर साउथ के दिग्गज अभिनेता कमल हासन की ये फिल्म कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है।
‘सम्राट पृथ्वीराज’ की प्रोडक्शन कॉस्ट 200 करोड़ रुपए बताई जा रही है। तो वहीं टिकटों की बिक्री को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के बाद अक्षय कुमार की साल की लगातार दूसरी फ्लॉप फिल्म बन गई है। हालांकि कहा जा रहा है कि ‘जुग जुग जियो’ की रिलीज में अभी टाइम है तो हो सकता है कि अक्षय की ये फिल्म सरकते- सरकते कुछ कमा ही ले। चंद्रप्रकाश द्विवेदी की इस फिल्म में मानुषी छिल्लर, सोनू सूद, संजय दत्त लीड रोल में हैं।