आखिर कौन है विनय को गोली मारने वाला, कहीं मंत्री कौशल किशोर का रिश्तेदार तो नहीं

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के लखनऊ स्थित घर में विनय श्रीवास्तव की 1 सितंबर को हत्या हुई थी। मंत्री के बेटे विकास किशोर के साथ ही विनय को गोली मारने वाला अंकित रहता था, जो उनका रिश्तेदार है। घटना वाले दिन विनय, अंकित और अजय विकास किशोर को छोड़ने गए थे। घर पर पिस्टल छोड़ना उनकी बड़ी चूक थी।
जैसे तमाम जवाब विकास किशोर ने मंगलवार रात पुलिस की पूछताछ में बताया। विकास किशोर से ठाकुरगंज थाने में ACP चौक सुनील शर्मा और इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विकास राय ने करीब 90 मिनट तक पूछताछ की।
पुलिस ने विकास किशोर के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के साथ हत्या के मामले में पूछताछ करने के लिए नोटिस जारी किया था। इसके चलते मंगलवार रात करीब नौ बजे विकास तीन लोगों के साथ ठाकुरगंज थाने पहुंचा।
जहां सबसे पहले उससे पिस्टल को घटना स्थल पर छोड़ने को लेकर पुलिस ने सवाल किया। जिस पर विकास ने इसको अपनी बड़ी चूक बताया।पुलिस से विकास ने हत्या की साजिश या हादसे होने की जरा सा भी आशंका होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया

विनय ने पुलिस को बताया कि घटना वाले वह दिल्ली में था। शाम को विनय और अंकित के साथ अजय भी एयरपोर्ट तक छोड़ने गए थे। तब तक तीनों के बीच कोई भी विवाद की स्थित नहीं थी। रात को घर लौटने के बाद क्या हुआ उसे कुछ नहीं पता।
पुलिस जांच और पूछताछ में सामने आया है कि विनय को गोली मारने वाला अंकित केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के भाई की साली का बेटा है। विनय और अंकित काफी समय से विकास के साथ रह रहे थे। अंकित के रिश्तेदार होने की बात सामने आने यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या के पीछे निजी या एक दूसरे से बढ़कर खास दिखाने की होड़ तो नहीं। पुलिस ने घटना से जुड़े लोगों के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल, लोकेशन और एक दूसरे से संबंध की जांच कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक विकास की पिस्टल अक्सर उसके दोस्त ही पिस्टल लेकर चलते थे। घटना के दिन भी विकास की पिस्टल घर पर ही थी। पुलिस की भी जांच में सामने आया है कि पिस्टल घटना वाले दिन गद्दे के नीचे रखी थी। जिसको उठाकर अंकित ने विनय पर फायर किया था
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के दोस्त विनय की हत्या में पुलिस का खुलासा परिजनों के गले नहीं उतर रहा है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस को जब बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद बंटी ही घटना का सूत्राधार है तो उसको क्यों अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया। CCTV में भी दिख रहा है कि घटना वाली रात चार बजकर सात मिनट तक विनय फुटेज में दिखा। वह ड्राइंग रूम से अरुण उर्फ बंटी और सौरभ के पीछे निकलते हुए दिखा, लेकिन पीछे से किसी के बुलाने पर लौट गया। जिसके बाद गोली मार कर हत्या कर दी गई।
ठाकुरगंज के फरीदीपुर स्थित केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर पर एक सितंबर की सुबह विनय श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने घर में मौजूद अंकित वर्मा, अजय रावत और शमीम बाबा को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया था। पुलिस ने जुए और शराब के विवाद में हत्या कर दी गई। जिसमें अंकित के गोली मारने की बात कही गई थी। घटना स्थल के CCTV आने के बाद परिजनों ने पुलिस पर जल्दबाजी में खुलासा करने का आरोप लगाते हुए घटना में बंटी के शामिल होने की बात कही थी।