आखिर क्या होता है ये बॉक्सिंग डे टेस्ट, क्यों सहमा हुआ है ऑस्ट्रेलिया ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट की चर्चा हर तरफ हो रही है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम जब मेलबर्न में खेलने उतरेगी तो इरादा पिछले प्रदर्शन को दोहराने का होगा. बॉक्सिंग डे पर शुरू होने वाले टेस्ट मैच में भारत का पलड़ा मेजबान ऑस्ट्रेलिया पर भारी है. क्रिस्मस के अगले दिन शुरू होने वाले मैच का इतिहास पुराना है और ऑस्ट्रेलिया के फैंस इस मैच को मिस नहीं करते. दुनिया के बड़े स्टेडियम में शुमार मेलबर्न मैच के दिन हाउस फुल रहने वाला है.

भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद अहम माना जा रहा था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को सीरीज में बड़ी जीत चाहिए. पहला मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. तीसरी मैच ड्रॉ रहा और इस वक्त सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. भारत बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत के साथ बढ़त बनाना चाहेगा.

क्या है बॉक्सिंग डे टेस्ट

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले अगले टेस्ट मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से पुकारा जा रहा है. इसके पीछे क्या कारण है यह सबको जानना होगा. क्रिसमस (25 दिसंबर) के अगले दिन को कई देशों में खासकर सेना कंट्री (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाता है. इसके नाम के पीछे की वजह है क्रिसमस पर दिए जाने वाले गिफ्ट.

पुरानी मान्यता के मुताबिक चर्च में क्रिसमस के दिन एक बॉक्स रखा जाता है जिसमें गरीबों के लिए गिफ्ट होते हैं. इस बॉक्स को अगले दिन यानी 26 दिसंबर को खेला जाता है और गरीबों में सामान बांट दिया जाता है. इसी वजह से इस दिन को बॉक्सिंग डे कहा जाता है. इसी दिन टेस्ट मैच की शुरुआत होती है जिसकी वजह से इसे बॉक्सिंग डे टेस्ट पुकारा जाता है. साल 1892 में मेलबर्न में खेले गए शेफील्ड शील्ड मैच से बॉक्सिंग डे की शुरुआत हुई थी.

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड

क्रिसमस के अगले दिन भारतीय टीम एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया में खेलने को तैयार है. मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. अगर हम पिछले पांच बॉक्सिंग डे टेस्ट के नतीजों पर नजर डाले तो यहां भारतीय टीम मेजबान पर हावी नजर आती है. 2014, 2018 और 2020 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न टेस्ट खेला है. साल 2018 में भारत को 137 रन से जीत मिली थी जबकि 2020 में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट के बड़े अंतर से हराया था. साल 2021 और 2023 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला था. टीम इंडिया को यहां भी जीत मिली थी.

Leave a Comment