आखिर फिनाले से चंद दिनों पहले बेबस हुए उमर रियाज के पिता ने मेकर्स से क्या कहा

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के कंटेस्टेंट उमर रियाज (Umar Riaz) इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। घर के नए टास्क में उमर रियाज ने प्रतीक सहजपाल के साथ धक्का मुक्की कर डाली है। इस वाकये के बाद से सोशल मीडिया पर लोग इसी बारे में बात कर रहे हैं। कई लोग उमर रियाज को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं और बिग बॉस के मेकर्स से गुजारिश कर रहे हैं कि उनके साथ कुछ भी गलत ना हो। दूसरी ओर कुछ लोग उनके इविक्शन की भी मांग कर रहे हैं। इस बीच उमर रियाज के पिता अहमद चौधरी ने सामने आकर अपनी बात सामने रखने की कोशिश की है।
रियाज अहमद चौधरी ने ट्विटर के जरिए मेकर्स से गुजारिश की है कि उनके बेटे को लेकर मेकर्स कोई भी गलत फैसला ना लें। उनका कहना है, ‘बिग बॉस उमर के साथ फेयर रहिएगा। हां बिग बॉस के घर में धक्का मारने और हाथ उठाने की अनुमति नहीं है लेकिन टास्क के दौरान लोग जिस तरह से उकसाते हैं उसकी वजह से लड़ाई हो ही जाती है। झगडे की धक्का मुक्की का मतलब हिंसा नहीं है। बिग बॉस खुद बार-बार ये कहते हैं कि टास्क को पूरे जोश के साथ खेलिए।’ Bigg Boss 15: इन 6 कंटेस्टेंट्स की मेहनत पर फिरा पानी, TRP में 1 प्रतिशत भी नहीं आई उछ
बिग बॉस 15 के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि टास्क के दौरान उमर रियाज अपना आपा खो बैठते हैं और प्रतीक सहजपाल पर हाथ उठा देते हैं। उमर रियाज का ये रवैया देखकर बिग बॉस उनको जमकर लताड़ा भी है। बिग बॉस ने प्रतीक से पूछा कि वो उमर को शो से बाहर देखना चाहते हैं या नहीं? प्रतीक सहजपाल इतना ही कहते हैं कि वो नहीं चाहते हैं कि ऐसा हो। प्रतीक सहजपाल की बात सुनने के बाद बिग बॉस ने सिर्फ इतना ही कहा कि उमर रियाज को लेकर अब वीकेंड का वार पर ही फैसला होगा।