एक साल बाद करण जौहर ने ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी, ‘मेरी मां के ऊपर इसका बहुत असर पड़ता था’

फेमस फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर इस हफ्ते सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ में मेहमान बनकर आए। यहां करण ने अरुणिता, मोहम्मद दानिश और पवनदीप को धर्माप्रोडक्शन में गाने का ऑफर भी दे डाला और बाकी बचे कंटेस्टेंट्स की खूब सराहना की। इस दौरान एक कंटेस्टेंट शनमुखप्रिया की तारीफ करते हुए करण जौहर ने पहली बार ट्रोलिंग पर भी चुप्पी तोड़ी। करण ने कहा कि वो कुछ भी करें लोग उन्हें ट्रोल करते ही हैं, इन सब चीज़ों से फर्क नहीं पड़ना चाहिए।

दरअसल, इस हफ्ते शनमुख प्रिया ने सैफ और करीना की फिल्म ‘कुर्बान’ का टाइटल सॉन्ग गाया। शनमुखप्रिया के गाने से करण बहुत इम्प्रेस हुए और उन्हें आग कहा। इसी बीच करण ने कहा, ‘मैं जानता हूं पिछले कुछ टाइम से आपकी जिंदगी में ऑनलाइन पागलपन हो रहा है इसपर मैं आपसे कुछ कहना चाहता हूं। पिछले कुछ सालों से जो भी मैं करता हूं मैं दिल से करता हूं, फिर चाहें मैं कोई शो जज करूं, कोई शो होस्ट करूं, या मैं इंडस्ट्री का हिस्सा अपनी तरह से बनूं। मैं जैसे चाहता हूं वैसे कपड़े पहनता हूं, जैसे चाहूं वैसे पोज़ देता हूं, लेकिन एक पूरी दुनिया है जिसने मेरे बारे में राय बना ली है। मैं हर सुबह उठता था और मुझे ऑनलाइन गालियां पढ़ने को मिलती थी। पिछले साल तो ये बहुत बुरा गया, जब मैं ट्रोल हुआ’। इसके बाद करण ने शनमुखप्रिया की मां को समझाते हुए कहा, ‘मेरी भी मां घर पर हैं उन पर इन सब चीज़ों का बहुत असर पड़ता था, आप बिल्कुल अफेक्ट मत होइएगा क्योंकि आपके घर में एक रॉकस्टार है ये भारत की बेटी है’।