4 साल बाद प्रोविडेंस स्टेडियम में आमने-सामने होंगी दोनों टीमें, पढ़िए खबर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला आज रात 8 बजे से खेला जाएगा। मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा, जिसका टॉस शाम 7:30 बजे होगा।
इस मैदान पर दोनों टीमें 4 साल बाद आमने-सामने होंगी। इससे पहले, साल 2019 में दोनों टीमें इस मैदान पर भिड़ी थीं।
इस मुकाबले में भारत के पास 1-1 की बराबरी का मौका होगा। सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 4 रन से जीत मिली थी।
पहले टी-20 में भारत की ओपनिंग जोड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रही। विकेटकीपर ईशान किशन 6 और शुभमन गिल 3 ही रन बना सके। ऐसे में 21 साल के युवा यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है। यशस्वी लेफ्ट हैंड बैटर हैं, इसे देखते हुए उन्हें ईशान की जगह शामिल किया जा सकता है। ऐसे में संजू सैमसन पर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी आ सकती हैं, जिन्होंने पहले टी-20 में 12 रन बनाए थे।
गेंदबाजों में मुकेश कुमार की जगह आवेश खान या उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता है। बैटिंग को देखते हुए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के साथ अक्षर पटेल अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं।